रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को सशक्त करते हुए, ऊधमसिंहनगर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशे और साइबर अपराध के विरुद्ध लगातार निर्णायक कार्रवाइयाँ की जा रही हैं। चाहे बात हो स्मैक, अफीम जैसे घातक मादक पदार्थों की तस्करी की हो या अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग के भंडाफोड़ की — पुलिस ने हर मोर्चे पर दुश्मनों को करारा जवाब दिया है।


नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी सफलता – स्मैक और अफीम तस्करों की गिरफ्तारी
गदरपुर में एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की जिसकी बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। वहीं दूसरी ओर, रुद्रपुर क्षेत्र में 20.66 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर नशे के नेटवर्क को गहरी चोट दी गई है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक जिले से इसकी जड़ें उखाड़ न दी जाएं। जनता से भी अपील की गई है कि वे इस सामाजिक बुराई के खिलाफ पुलिस का साथ दें।
अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का पर्दाफाश – ऊधमसिंहनगर पुलिस की डिजिटल मार
जसपुर कोतवाली पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने चेन्नई में सक्रिय दो साइबर स्कैमरों को गिरफ्तार किया है, जो एक तथाकथित CHC सेंटर की आड़ में खातों में फर्जी लेन-देन कर रहे थे। अभियुक्तों ने 50 लाख से अधिक की साइबर ठगी की थी, और एक इंजीनियर को 1.39 करोड़ रुपये का चूना भी लगाया गया था।
एसएसपी मिश्रा ने इस सफलता के लिए साइबर टीम को ₹5000 तथा जसपुर पुलिस को ₹10,000 नगद पुरस्कार की घोषणा की, जिससे यह संदेश गया कि तकनीक के जरिये ठगने वालों के लिए भी उत्तराखंड अब सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा।
अपहृता नाबालिग की बरामदगी – जन सुरक्षा में पुलिस की तत्परता
हाल ही में एक नाबालिग बालिका के अपहरण की घटना पर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, चेन्नई, बेंगलुरु, मध्यप्रदेश तक अभियान चलाकर उसे सकुशल बरामद किया। यह ऑपरेशन पुलिस की संवेदनशीलता, तत्परता और तकनीकी दक्षता का परिचायक है।
यातायात नियम उल्लंघन पर सख्ती – कानून का राज स्थापित करने की पहल
बुलेट से पटाखे फोड़ने वाले एक युवक को पुलिस ने दबोचकर उसका वाहन सीज कर दिया। एसएसपी मिश्रा ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, और यह अभियान भी निरंतर जारी रहेगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा: एक दूरदर्शी नेतृत्व, एक संकल्पबद्ध प्रहरी
उत्तराखंड को अपराध और नशे से मुक्त करने का जो सपना जनमानस ने देखा है, उसे जमीन पर उतारने का कार्य एसएसपी मणिकांत मिश्रा बखूबी कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में पुलिस न केवल गिरफ्तारी कर रही है, बल्कि जनजागरूकता, सूचना संकलन और पुनर्वास जैसे मोर्चों पर भी काम कर रही है।
उनकी रणनीति सिर्फ सख्ती नहीं, बल्कि स्मार्ट पुलिसिंग और मानवीय दृष्टिकोण पर आधारित है। यही कारण है कि ऊधमसिंहनगर पुलिस आज नशे और साइबर अपराध के खिलाफ पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श बन चुकी है।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि” के सपने को साकार करती ऊधमसिंहनगर पुलिस
जनता की भागीदारी, प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की निर्णायकता से ही उत्तराखंड को अपराध मुक्त और नशा मुक्त राज्य बनाया जा सकता है। और इसमें एसएसपी मणिकांत मिश्रा और उनकी टीम की भूमिका निस्संदेह सर्वोपरि है।
रिपोर्टर: अवतार सिंह बिष्ट
रुद्रपुर, उत्तराखंड

