दिल्ली जा रहे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दंपती की हादसे में मौत, रामपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Spread the love

दिल्ली जा रहे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दंपती की हादसे में मौत, रामपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

रुद्रपुर। शहर की रामपुर रोड पर बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली जा रहे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी की मौत हो गई। यूआइआरडी कार्यालय के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

मृतकों की पहचान 66 वर्षीय कलम सिंह दानू और उनकी 60 वर्षीय पत्नी हीरा देवी के रूप में हुई है। मूल रूप से हरमल, थराली (चमोली) निवासी कलम सिंह दानू भीमताल से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वर्तमान में वे प्रीत विहार, रुद्रपुर में परिवार के साथ रह रहे थे।

हीरा देवी की तबीयत खराब थी, हर माह जाते थे दिल्ली

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, हीरा देवी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उनका नियमित इलाज दिल्ली में चल रहा था। इसी सिलसिले में बुधवार सुबह करीब 3:45 बजे दोनों दंपती दिल्ली के लिए निकले थे। लेकिन यूआइआरडी गेट से कुछ मीटर पहले ही किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया।

करीब सुबह छह बजे राहगीरों ने दोनों को सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

परिवार में मचा कोहराम

मृतक कलम सिंह दानू के पुत्र नरेंद्र दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। एक पुत्री विमला जर्मनी में वैज्ञानिक हैं, मोहिनी पुणे में निजी कंपनी में काम करती हैं, तीसरी बेटी देहरादून में शिक्षिका हैं जबकि चौथी बेटी पार्वती एमसीए करने के बाद माता-पिता के साथ रुद्रपुर में ही रहती थीं।

जैसे ही हादसे की सूचना परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया। मृतक के छोटे भाई इंस्पेक्टर उमेद सिंह दानू, जो रुद्रपुर में ही तैनात हैं, तत्काल अस्पताल पहुंचे।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस के अनुसार हादसे के समय पास लगे सीसीटीवी फुटेज में वाल्वो बस और रोडवेज बस नजर आ रही हैं। प्रथम दृष्टया ओवरटेक की कोशिश में हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए रामपुर रोड पर विभिन्न स्थानों के फुटेज खंगाल रही है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे ने न केवल एक परिवार को गहरा सदमा दिया है, बल्कि शहर में भी शोक की लहर फैला दी है।



Spread the love