संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने लेक्चरर, मेडिकल ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर सहित 213 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जर‍िए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Spread the love

आज, 2 अक्टूबर 2025, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है.

जरूरी तारीखों पर रखें नजर :
आवेदन की प्रक्रिया 13 स‍ितंबर 2025 से शुरू होगी. आवेदन की आख‍िरी तारीख 2 अक्‍टूबर 2025 है. आप फॉर्म को 3 अक्‍टूबर 2025 तक प्र‍िंटआउट ले सकते हैं.

क‍िस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन (Age eligibility)
अनारक्षित (अनारक्षित) 50 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग 53 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 55 वर्ष
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति 56 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 40 वर्ष
कुछ अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पदों के लिए 35 वर्ष

आवेदन करने के ल‍िए क‍ितनी देनी होगी फीस (Application Fee)
फॉर्म भरने के साथ उम्‍मीदवारों को ₹25 की फीस का भुगतान करना होगा. हालांक‍ि म‍ह‍िलाओं, SC/ST और बेंचमार्क ड‍िस्‍ऐब‍िल‍िटी वाले लोग न‍ि:शुल्‍क आवेदन कर सकते हैं.

पदों पर आवेदन करने के ल‍िए कौन सी योग्‍यता होनी चाह‍िए
यूपीएससी ने ज‍िन पदों पर वैकेंसी जारी की है, उसमें अलग-अलग पदों के ल‍िए योग्‍यताएं भी अलग-अलग हैं.

लीगल पद: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि की डिग्री या समकक्ष

व्याख्याता पद: उर्दू में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ बी.एड.

चिकित्सा अधिकारी पद: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री

लेखा/अन्य पद: सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मानव विज्ञान, अनुप्रयुक्त मानव विज्ञान, सांख्यिकी, मनोविज्ञान, भूगोल, या गणित (सांख्यिकी सहित) में स्नातक या स्नातकोत्तर

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें.
ORA पंजीकरण लिंक पर जाएं
आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरें
आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें

रिक्तियों का विवरण
विभिन्न पदों के लिए कुल 213 रिक्तियां उपलब्ध हैं:
अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता: 5 पद
अतिरिक्त विधि सलाहकार: 18 पद
सहायक सरकारी अधिवक्ता: 1 पद
उप सरकारी अधिवक्ता: 2 पद
उप विधि सलाहकार: 12 पद
व्याख्याता: 15 पद
चिकित्सा अधिकारी: 125 पद
लेखा अधिकारी: 32 पद
सहायक निदेशक: 3 पद


Spread the love