
इस बीच आयोग ने संवाद नाम से तीन पन्ने जारी किए हैं, जिसमें परीक्षा केंद्र में स्कूल के सीसीटीवी कैमरों को काली पन्नी से ढकने के फैसले पर सफाई दी है. वहीं आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मार्तोलिया ने दावा किया है कि जून 2026 तक प्रस्तावित सभी परीक्षां समय पर पुख्ता इंतजामों के बीच की जाएगी.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
आइए जानते हैं कि परीक्षा केंद्र में स्कूल के सीसीटीवी कैमरे ढकने के फैसले पर आयोग ने क्या सफाई दी है? साथ ही जानेंगे कि आयोग की आगामी परीक्षाओं को लेकर क्या तैयारियां हैं?
‘इस वजह से स्कूल के सीसीटीवी कैमरे ढकने जरूरी’
पेपर लीक के बाद आयाेग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे, जिसमें देहरादून के एक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी को काली पन्नी से ढकने के मामले ने तूल पकड़ लिया था. इसको लेकर आयाेग ने सफाई जारी की है. आयोग के सचिव की तरफ से जारी सफाई में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए आयोग 2 सीसीटीवी कैमरे लगाता है. इस दौरान स्कूल व परीक्षा केंद्र में पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया जाता है.
आयोग ने कहा है कि इसके पीछे कई वजह है. एक तो पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण कई लाेगों के पास होता है. तो वहीं दूसरा परीक्षा केंद्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरे High Resolution के होते हैं. ऐसे में संभावनाएं बनी रहती है कि इनसे पेपर की फोटो खींच कर बाहर भेजी जा सकती है. ऐसे में उन्हें बंद कर दिया जाता है. इस तरह कुल 8 बिंदुओं में आयोग ने संवाद किया है.
जून 2026 तक निर्धारित परीक्षाएं समय पर होंगी
पेपर लीक पर आयोग की सफाई के बीच आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने आगामी परीक्षाओं को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जून 2026 तक प्रस्तावित आगामी सभी परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा जांच और निगरानी के बीच समय पर होंगी. आयोग ने 28 अगस्त को ही नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, जिसमें कई विभागों में 5000 से ज्यादा पद भरे जाने हैं.
आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि आयोग सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रहा है. इसी कड़ी में बायोमेट्रिक सत्यापन, अभ्यर्थियों की तलाशी, मोबाइल जैमर का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के साथ बैठकें की गई हैं. उन्होंने कहा कि अब परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा और वह उसके बाद सुरक्षा बलों की निगानी में रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा, जिससे समुचित जाचं और सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके.


