रामलीला मैदान में विराट शिव गुरु महोत्सव सम्पन्न, राजकुमार ठुकराल हुए सम्मानित

Spread the love

रूद्रपुर। शहर के रामलीला मैदान में वैश्विक शिव शिष्य परिवार के तत्वावधान में भव्य विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिरकत की और गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने पहली बार रूद्रपुर में इस प्रकार के शिव गुरु महोत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि ऐसे अध्यात्मिक आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है तथा लोगों का आत्मिक विकास होता है।

मंच पर आयोजकों द्वारा राजकुमार ठुकराल को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि अध्यात्म समाज को जोड़ता है और व्यक्ति को आंतरिक रूप से मजबूत बनाता है।

इस अवसर पर शिव शिष्या दीदी सुनीता आनंद जी ने भगवान शिव को अपना गुरू बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज व्यक्ति का मन बाह्य आकर्षणों में भटक रहा है, जिससे समाज बिखरने की कगार पर है। उन्होंने ज़ोर दिया कि व्यक्ति को आत्मा के स्तर पर जागरूक किया जाना चाहिए ताकि उसका मन परम तत्व से जुड़ सके।

उन्होंने कहा कि –

“धर्मनिरपेक्ष विधा का नाम अध्यात्म है और गुरू इसके आलोक स्तम्भ हैं।”

दीदी सुनीता ने यह भी कहा कि आज के युग में योग्य गुरुओं की कमी है और भ्रामक आध्यात्मिक दिशा-निर्देशों के कारण पूजा-पद्धतियाँ समस्याओं का समाधान करने में विफल हो रही हैं। इस संक्रमण काल में मानव कल्याण के लिए भगवान शिव जैसे सर्वसुलभ, सर्वमान्य एवं सनातन गुरू को अपनाना ही श्रेष्ठ विकल्प है।

उन्होंने शिव को आदि गुरू एवं जगतगुरू बताते हुए कहा कि –

“कोई भी व्यक्ति शिव को सहजता से अपना गुरु बना सकता है। शिव का जन-जन का गुरू होना ही उनके महागुरू पद की सार्थकता को सिद्ध करता है।”

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ शिव ध्यान और गुरु वंदना में भाग लिया। आयोजन में प्रमुख रूप से जेपी सिंह, अशोक सिंह, सागर जी, धर्मदेव प्रसाद, लव सिंह, पंकज राय, मदन जी, राम जियावन, सतीश, धर्मेन्द्र, राजीव प्रसाद, अजय कुमार चौबे, राधिका, बेबी, इंदिरा, कंचन, सिंधू, मुन्नी, ललित बिष्ट, मनीषा, विपिन सिंह, आलोक राय, पवन, रामजी कुशवाहा, ज्ञानेश दुबे, रूचि, चन्द्रा रावल, मारूति, फूलमती, अंजना, अरुण, राजकुमार, शिव नारायण, हनुमान जी, अर्जुन, विनय भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन शिव वंदना और सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष और भव्य रूप से करने की योजना है।

– अवतार सिंह बिष्ट, संवाददाता

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स / शैल ग्लोबल टाइम्स


Spread the love