बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होने वाली है. इससे पहले सभी दल अपने प्रचार प्रक्रिया को गति दे रही है. बता दें कि बीजेपी और जेडीयू दोनों ही बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.

Spread the love

इसलिए, भाजपा का कैंपेनिंग मॉड्यूल बाकियों से काफी अलग और आकर्षक लग रहा है. बीजेपी ने अपने सांसदों और मुख्यमंत्रियों को भी बिहार में जीत के लिए मैदान में उतार दिया है. वहीं, खुद प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार में कई रैलियां और जनसभाएं करने वाले हैं. आइए जानते हैं इनका पूरा शेड्यूल.

PM 12 तो अमित शाह की 25 रैलियां फिक्स

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

बिहार बीजेपी के प्रभारी दिलीप जायसवाल ने साफ कर दिया है कि बिहार में भाजपा की जीत के लिए स्वयं पीएम मोदी भी लोगों से संबोधित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में चुनाव के लिए 10 से 12 रैलियां करेंगे. उनकी पहला रोडशो समस्तीपुर में होगा और फिर बेगूसराय में. यहां वे 23 अक्टूबर को जाएंगे. इस दिन वे भागलपुर, गया और सासाराम में भी जनसभा करेंगे.पहले फेज की वोटिंग से पहले पीएम मोदी 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में भी रैली करेंगे. इसके बाद 1 नवंबर को छपरा और पूर्वी चंपारण में भी रोड शो करेंगे. इसके बाद 3 नवंबर को पीएम पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में प्रचार करने वाले हैं.

अमित शाह की 25 रैलियां….

अमित शाह इन रैलियों के माध्यम से NDA के कार्यकर्ताओं की हौंसला-अफजाई करेंगे. इससे उनका जोश और भी ज्यादा बढ़ेगा. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और NDA के गुट में किसी तरह की कोई कमी न हो, इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट भी प्रचार कर रहा है. अमित शाह भी राज्य में अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग जगहों पर कुल 25 रैलियां करेंगे. इसके साथ-साथ वे 12 जनसभाएं भी करने वाले हैं. उनके साथ राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी जनसभाएं करेंगे.रनर अप उम्मीदवार

अजीत कुमार
पार्टी- स्वतंत्र (IND)
54,144 वोट मिले
वोट शेयर- 27.63 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

मोहम्मद जमाल
जनता दल (यूनाइटेड)
25,891 वोट मिले
वोट शेयर- 13.21 फीसदीरनर अप उम्मीदवार

सुरेश कुमार शर्मा
पार्टी- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
75,545 वोट मिले
वोट शेयर- 44.44 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

पल्लवी सिन्हा
पार्टी- द प्लुरल्स पार्टी
3,522 वोट मिले
वोट शेयर- 2.07 फीसदीरनर अप उम्मीदवार

उमेश कुमार राम
पार्टी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
65,728 वोट मिले
वोट शेयर- 39.33 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

संजय पासवान
पार्टी- लोक जन शक्ति पार्टी
13,528 वोट मिले
वोट शेयर- 8.09 फीसदीरनर अप उम्मीदवार

मनोज कुमार
पार्टी- जनता दल (यूनाइटेड)
44,506 वोट मिले
वोट शेयर- 24.85 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

अजय कुमार
पार्टी- लोक जन शक्ति पार्टी
43,496 वोट मिले
वोट शेयर- 24.28 फीसदीरनर अप उम्मीदवार

मोहम्मद आफताब आलम
पार्टी- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) (सीपीआई(एमएल)(एल))
42,613 वोट मिले
वोट शेयर- 24.65 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

अखिलेश कुमार
पार्टी- स्वतंत्र (IND)
10,132 वोट मिले
वोट शेयर- 5.86 फीसदीरनर अप उम्मीदवार

महेश्वर पीडी यादव
पार्टी- जनता दल (यूनाइटेड)
52,212 वोट मिले
वोट शेयर- 28.75 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

कोमल सिंह
पार्टी- लोक जन शक्ति पार्टी
36,851 वोट मिले
वोट शेयर- 20.29 फीसदीइसके अलावा, फेज 1 में पालिगंज से संदीप सौरभ, आरा से क्यामुदीन अंसारी, आगियाॉन से शिव प्रकाश रंजन, तारारी से मदान सिंह और डुमरांव से अजीत कुमार सिंह को भी मैदान में उतारा गया है.

फेज-2 में कितने नाम?

फेज 2 में 6 सीटों के लिए कैंडिडेट्स की घोषणा हुई है. इसमें सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पिपरा (सुपौल) से अनिल कुमार, बलरामपुर से महबूब आलम, करकट से अरुण सिंह, अरेवाल से महानंद सिंह और घोसी से राम बली सिंह यादव को पार्टी ने टिकट दिया है.

भाकपा माले ने इस बार अपने उम्मीदवारों के चयन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लोकप्रियता और क्षेत्रीय राजनीतिक माहौल का ध्यान रखा है. पार्टी ने इन उम्मीदवारों के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास और सामाजिक न्याय का संदेश मजबूत होगा.अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि लालटेन राज में महिलाओं को सबसे ज़्यादा तकलीफ उठानी पड़ी, क्योंकि सड़कों की हालत खराब थी, पुल-पुलिया नहीं बनते थे, बाढ़ के समय गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती थीं. इलाज की सुविधाएं न के बराबर थीं और अराजकता का सबसे ज़्यादा असर महिलाओं पर पड़ा. डबल इंजन की सरकार के आने के बाद बिहार में कानून का राज लौटा है और यही वजह है कि आज लड़कियां बेखौफ होकर बाहर निकल रही हैं, सेना और पुलिस तक में अपनी जगह बना रही हैं. इसलिए आज हम सबको मिलकर ये प्रण करना है कि अब बिहार को फिर कभी उस अंधेरे में नहीं जाने देंगे. अपने बच्चों को बर्बाद होने से बचाने का यही रास्ता है.


Spread the love