WCL 2025 Semi Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के लीग स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को हराकर शानदार अंदाज में सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Spread the love

युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 145 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। हालात मुश्किल थे, लेकिन टीम इंडिया ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। स्टुअर्ट बिन्नी और युसुफ पठान की धुआंधार बल्लेबाजी ने मैच का रुख पलट दिया और वेस्टइंडीज का हार के साथ सफर समाप्त हुआ।✍️ अवतार सिंह बिष्ट |हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स रुद्रपुर (उत्तराखंड) उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

WCL 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची India Champions

दरअसल, मैच में पहले बैटिंग करने आई (IND vs WI) वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। इंडिया चैंपियन (India Champions) टीम के गेंदबाजों ने विंडीज के बैटर्स को शुरुआती झटके दिए। 43 रन के स्कोर तक वेस्टइंडीज के 5 विकेट गिर चुके थे, लेकिन फिर आए कीरोन पोलार्ड, जिन्होंने 43 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाकर टीम को 144/7 तक पहुंचा दिया और भारत के लिए चुनौती खड़ी कर दी।

इसके जवाब में इंडिया चैंपियन की शुरुआत भी खराब नजर आई। जहां ओपनर रोबिन उथ्थपा और शिखर धवन सस्ते में आउट हुए। गुरक्रीत और सुरेश भी 7-7 रन बनाकर चलते बने। फिर आए स्टुअर्ट बिन्नी, जिन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 238 का रहा।

वहीं, युसुफ पठान ने युवराज के साथ मिलकर अहम रन जोड़े और 13.2 ओवर में ही टीम को जीत दिलाई। यह टूर्नामेंट में भारत की पहली जीत रही। तीन मैच हारने के बाद भारत की ये पहली जीत रही। एक जीत के साथ ही इंडिया चैंपियन ने डब्ल्यूसीएल 2025 (WCL 2025) सेमीफाइनल में जगह बनाई।

IND vs PAK WCL 2025: सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने होंगे भारत-पाक

अब भारत का WCL 2025 में सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान (India vs Pakistan WCL 2025 Semi Final) से तय है, जो एजबेस्टन में 31 जुलाई को खेला जाना है। हालांकि, इस मैच को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था और अगर यह रुख बरकरार रहता है तो आयोजकों को फिक्स्चर में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है।

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

Spread the love