मौसम अलर्ट: ऊधमसिंह नगर में 5 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

Spread the love


मौसम अलर्ट: ऊधमसिंह नगर में 5 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

रुद्रपुर।भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा और आकाशीय बिजली की चेतावनी के मद्देनजर, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ऊधमसिंह नगर जनपद के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को दिनांक 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

यह आदेश जनपद में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा। आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(2) के अंतर्गत जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। छात्रहित एवं बाल्यहित को सर्वोपरि मानते हुए यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है।

सभी तहसीलों और विभागों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले संस्थानों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इस आदेश की प्रतिलिपि सचिव, आपदा प्रबंधन, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, आयुक्त कुमाऊं मंडल सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। साथ ही जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इस आदेश का नि:शुल्क प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें ताकि जनसामान्य समय रहते सतर्क हो सकें।


सावधान! भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी के मद्देनज़र ऊधमसिंह नगर ज़िले में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यह आदेश जारी किया है। सभी स्कूलों, शिक्षकों और अभिभावकों से अनुरोध है कि इस आदेश का पालन करें और बच्चों को सुरक्षित रखें। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।”

टोल फ्री हेल्पलाइन: 1077
आपातकालीन संपर्क: 05944-250250 / 250719
ईमेल: ddmausn@gmail.com



Spread the love