दिल्ली में उत्तराखंड BJP की विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ी बैठक, संगठन, सरकार, सांसदों के बाद क्या हुई चर्चा

Spread the love

बैठक में आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव को लेकर मंथन हुआ है साथ ही सरकार एवं संगठन को लेकर सांसदों ने अपनी बात रखी। इस दौरान पंचायत चुनाव परिणामों और प्रदेश, जिला टीमों के गठन पर भी चर्चा हुई।संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें प्रदेश प्रभारी, सीएम, प्रदेश अध्यक्ष समेत सांसद मौजूद रहे।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, 2027 के चुनाव की दृष्टि और सरकार एवं संगठन को लेकर सांसदों के विचार आए हैं। सरकार द्वारा भी राज्य मैं चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों एवं मानसून सत्र की कार्यवाही की जानकारी साझा की गई। संगठन के आगामी कार्यक्रमों में किस तरह सांसदों की भूमिका और अधिक प्रभावी हो इसको लेकर उनके मंडलों में मंडलों, बूथों तक दौरों को लेकर भी चर्चा हुई। हाल में जो पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं उसमें अभूतपूर्व जीत पर सभी सांसदों ने सरकार और संगठन के समन्वय को सराहा है।

वहीं इस बैठक में नए संगठन का भी निर्माण को लेकर भी बातचीत हुई। जिसमें सभी 19 संगठनात्मक जिलों के प्रतिनिधित्व के साथ सभी समाजों महिला, एससी, एसटी, ओबीसी की भूमिका निर्धारण को लेकर भी चर्चा हुई।

प्रदेश प्रभारी ने कहा, समय समय पर सभी सांसदों के साथ पार्टी और मुख्यमंत्री की इस तरह की मुलाकात होती रहती है। जिसमें सरकार और संगठन द्वारा किए गए पूर्व के कामों और आगामी किस तरह से आगे बढ़ाना है उस पर चर्चा होती है।

बैठक में जानकारी दी गई कि आपदाग्रस्त उत्तराखंड में क्या-क्या काम सरकार ने किए हैं और आगे क्या बेहतर हो सकता है उसे संबंध में सुझाव मांगे गए। वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लेकर सेवा पखवाड़े के विभिन्न कार्यक्रमों की रचना पर भी बातचीत हुई।

बैठक को लेकर मीडिया में सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की नाराजगी की भी बात सामने आई है। मीडिया ने दावा किया त्रिवेंद्र रावत बैठक में कुछ ही देर रुके और नाराज होकर बाहर चले आए। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले पर स्पष्ट किया कि त्रिवेंद्र रावत पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता है कि वो कभी नाराज नहीं सकते। सांसदों की अनुपस्थिति को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सांगठनिक व्यवस्था एवं निजी कार्यक्रमों के चलते से कुछ सांसद बाहर हैं।


Spread the love