
रूद्रपुर, 24 अप्रैल – उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व पालिका अध्यक्ष, 66-रूद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुकी श्रीमती मीना शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इसे अत्यंत निंदनीय और संतापजनक बताते हुए कहा कि यह हमला देश की एकता और अखंडता पर एक कायराना प्रहार है।


श्रीमती शर्मा ने घटना में मारे गए सभी निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा, “यह समय सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं के लिए आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाने का है। इस प्रकार के कृत्य देश की आत्मा पर प्रहार करते हैं।”
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करे और मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवज़ा तथा पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करे। साथ ही इस हमले के दोषियों के खिलाफ त्वरित व कठोर कार्रवाई की जाए।
“देश को इस समय एकजुटता और मजबूती की ज़रूरत है। आतंकी ताकतों को यह संदेश देना होगा कि हम एक हैं, और ऐसे हमले हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकते,” – मीना शर्मा ने अपने बयान में कहा।
संवाददाता: अवतार सिंह बिष्ट
शैल ग्लोबल टाइम्स / हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स
रूद्रपुर, उत्तराखंड (राज्य आंदोलनकारी)

