रुद्रपुर, 6 जून – ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की झील से लेकर शिवनगर चामुंडा मंदिर तक जर्जर सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं ट्रांजिट कैंप लघु उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों नागरिकों ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) कार्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया और विभागीय अधिकारियों का घेराव किया।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से उक्त मार्ग की हालत बदतर होती जा रही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इससे पूर्व भी स्थानीय नागरिकों ने धरना देकर लोनिवि अधिकारियों से 15 दिनों में सड़क निर्माण शुरू करने का वादा लिया था। लेकिन तय अवधि बीत जाने के बावजूद कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, जिससे लोगों में रोष और बढ़ गया।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा, “झील से शिवनगर तक की सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। सड़क की बदहाली से आमजन को परेशानी हो रही है। विभाग ने पहले भी वादा किया था, लेकिन उसे निभाया नहीं गया। अब यदि समय पर कार्य शुरू नहीं होता, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।”
लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए लोनिवि के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार एवं सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश ने प्रदर्शनकारियों को लिखित में आश्वासन दिया कि 15 जून तक सड़क निर्माण कार्य हर हाल में प्रारंभ कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य का अनुबंध पहले ही गठित हो चुका है और ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि वह तय समयसीमा के भीतर कार्य आरंभ करे।
धरना प्रदर्शन में ललित सिंह बिष्ट, राम सिंह, गजेन्द्र सिंह, कमल कुमार, विष्णुपद, धर्मवीर, मुकेश कुमार राय, कृष्ण अवतार, सतीश, अनूप, नरोत्तम दास, मोहित सोनकर समेत अनेक स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 जून तक कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

