
आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद पृथ्वी अब अगले घरेलू सीजन से महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।


हाल ही में मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिलने के बाद पृथ्वी ने महाराष्ट्र टीम में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अब वह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले पृथ्वी ने अपना सारा क्रिकेट मुंबई के लिए खेला है।
करियर को नई दिशा देने की उम्मीद
इस नए बदलाव पर पृथ्वी शॉ ने एक बयान जारी कर कहा, “अपने करियर के इस अहम मोड़ पर, मेरा दृढ़ विश्वास है कि महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और बेहतर होने में मदद मिलेगी। मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का उनके द्वारा इतने वर्षों से दिए गए अवसरों और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं।”

