गुरुनानक गुरुद्वारे में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, ट्रस्ट और गुरुद्वारा समिति ने किया सम्मान

Spread the love

रुद्रपुर, 15 जून — आज गुरुनानक गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट द्वारा न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 40 युवाओं एवं 2 महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

इस पुनीत कार्य का नेतृत्व ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरवीर सिंह ने किया, जिनके प्रयासों से बड़ी संख्या में रक्तदाता शिविर स्थल पर एकत्रित हुए। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए आयोजकों ने उन्हें रक्तदाता सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने कहा, “इस प्रकार के रक्तदान शिविर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। प्रत्येक नागरिक को वर्ष में कम-से-कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”

गुरवीर सिंह ने सभी सहयोगी संस्थाओं एवं रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर नीलम ज्याला ने भविष्य में भी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्यजनों में सरदार अमरजीत सिंह, मनदीप चट्टा, जोरावर सिंह, गुरुसेवक औलख, रमन सेठी, गुरविंदर मोमी, सर्वजीत महरोक, राजदीप पन्नु शामिल रहे।

रक्तदान करने वालों में पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, बीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल सक्सेना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन भट्ट, इकबाल अहमद, प्रभजोत कौर, भुवन जोशी, सरदार हरविंदर सिंह, सोनू शर्मा, यशपाल सिंह, शंकर भंडारी, सौरव बिष्ट, जगजीत सिंह, गुरुसेवक सिंह, दानिश, गुरपाल सिंह, देवेश कुमार, कुमारी सपना, मनविंदर बाजवा, विकास गोराया आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम ने न केवल रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि युवाओं में सेवा-भावना को भी प्रोत्साहित किया। आयोजन की सफलता में ट्रस्ट व गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की सहभागिता सराहनीय रही।



Spread the love