जिला निर्वाचन अधिकारी उधम सिंह नगर उदयराज सिंह ने मतदान पार्टी को समग्र वितरण का निरीक्षण जनपद उधमसिंह नगर की 09 विधानसभा की 1465 पोलिंग पार्टियां सुरक्षा बल के साथ मतदेय स्थलों को हुई रवाना।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पादर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह की देख-रेख में गुरूवार को जनपद उधमसिंह नगर के 09 विधानसभाओं के लिये 1465 पोलिंग पार्टियां बगवाड़ा मंडी से मतदान सामाग्री एवं ईवीएम, वीवी पैट लेकर मतदेय स्थलों को प्रस्थान किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों की हौसला अफजाही की व आपसी समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुये अपने दायित्वों का भलिभांति निर्वहन कर मतदान सम्पन्न कराने को कहा। उन्होने कहा कि 19 अप्रैल को प्रातः 5.30 बजे मॉकपोल अनिवार्य रूप से कराये तथा निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करायेगें। उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित करने के दौरान किसी प्रकार की घबराने की जरूरत नही है, शालीनता से धैर्य पूर्वक कार्य कर पारदर्शिता से मतदान सम्पन्न कराये। उन्होने कहा कि बूथ के भीतर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबन्धित है तथा प्रत्याशियों के बस्ते बूथ के 200 मीटर परिधि के बाहर लगाना सुनिश्चित करेगें। उन्होने महिला मॉडल बूथ में तैनात महिला कार्मिकों की भी हौसला अफजाही करते हुये धैर्य के साथ कार्य कर पादरर्शिता से मतदान सम्पन्न कराने को कहा व शुभकामनाएं भी दी।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नोडल कार्मिक मनीष कुमार, नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, नोडल वैलेट विवेक राय, नोडल प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल सहित सभी एआरओ आदि मौजूद थे।             हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ शैल ग्लोबल टाइम/रुद्रपुर उत्तराखंड, अवतार सिंह बिष्ट।   जीपीएस लगे वाहनो एवं पीडीएमएस ऐप से लैस मतदान पार्टियां रूटचार्ट के अनुसार मतदेय स्थलों को हुई रवाना। मतदान पार्टियों के रवानगी के उपरांत सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार, व्यय प्रेक्षक टी शंकर व जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने मंडी परिसर में स्थापित जीपीएस व पीडीएमएस कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मतदान पार्टियों की लोकेशन जांची।निरीक्षण के दौरान वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नोडल पीडीएमएस शिप्रा पाण्डे ने बताया कि सभी मतदान पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों के मोबाईल मंे पीडीएमएस ऐप डाउनलोड करा दिये गये है। जिससे मतदान पार्टियां अपने मतदान बूथ पर पहुंचने के साथ ही मतदान दिवस पर मॉकपोल कराने, मतदान प्रारम्भ होने व प्रत्येक दो घंटे में मतदान की सूचना ऐप के माध्यम से एसएमएस कर सूचना देगें। उन्होने बताया कि मतदान पार्टियों को मतदेय स्थल तक लाने-लेजाने वाले वाहन में जीपीएस लगाया गया है जिससे वाहन के पूरे संचरण को कन्ट्रोल रूम में ट्रेक किया जाता है। जिस कार्य की प्रेक्षक व जिलाधिकारी ने सराहना भी की। सामान्य निर्वाचन में कल शुक्रवार को मतदान दिवस के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ अन्तर्राज्जीय सीमा रामपुर बार्डर व बरेली बार्डर पुलभट्टा का देर सांय स्थलीय निरीक्षण किया।बार्डर निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस व एसएसटी टीमो को निर्देश दिये कि दोनो सीमाएं राष्ट्रीय राजमार्ग है उनमे संदिग्ध दिखने वाले वाहनो परपैनी नजर रखते हुये जांच की जाये। उन्होने कहा कि दोनो राष्ट्रीय राजमार्ग है आने-जाने वाले वाहनो को अनावश्यक न रोका जाये जिससे कि पर्यटको व यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होने कहा कि शादी ब्याह का भी समय है उन्हे भी आवागमन की सुविधा दी जाये साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बाहरी प्रदेशो व जनपदो से मतदाता आ रहे है उन्हे भी न रोका जाये उन्हे सुगमता से आने दिया जाये। उन्होने कहा व्यवहार को संयमित रखते हुये वाहन की जांच कर उन्हे आने-जाने दिया जाये साथ ही बार्डर पर सुचारू यातायात बनाये रखने के निर्देश पुलिस व एसएसटी टीमो को दिये।उन्होने कहा कि आवश्यक सेवा वाले भार वाहनों का यातायात सुचारू रखा जाये। संदिग्ध दिखने वालो पर पैनी रखी जाये।

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ शैल ग्लोबल टाइम/रुद्रपुर उत्तराखंड, अवतार सिंह बिष्ट

लोकसभा चुनाव 2024: जनपद उधम सिंह नगर में कल मतदान, सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल रवाना, पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम ।

इसी दौरान श्रीमान जिलाधिकारी  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रामपुर बॉर्डर पर बॉर्डर चेकिंग का निरीक्षण भी किया गया।

आज दिनांक 18.04.2024 को लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं । जनपद उधम सिंह नगर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  उदय राज सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजुनाथ टीसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदान कर्मियों को सकुशल रवाना किया गया।
चुनाव को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दीं ।

जिलाधिकारी  व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने के संकल्प दिलाकर पोलिंग पार्टियां को अपने अपने बूथ को रवाना किया गया।
कुल 1465 मतदान पार्टियों को बगवाड़ा स्थित स्ट्रोंगरूम से रवाना किया गया व सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथ में सकुशल पहुंच गई हैं ।

UttarakhandPolice

udhamsinghnagarpolice

LokSabhaElection2024


Spread the love