किच्छा में तहसील दिवस: 142 शिकायतों में से 70 का हुआ त्वरित निस्तारण

Spread the love

किच्छा, 15 अप्रैल नगर पालिका सभागार में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं का त्वरित और संवेदनशीलता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का समाधान तय समय सीमा में हो।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

तहसील दिवस में राशन कार्ड, बिजली, पानी, सड़क मरम्मत, पुलिस और नगर पालिका से जुड़ी कुल 142 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिनमें से 70 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को संबंधित समस्याओं पर शिविर आयोजन, सर्वेक्षण, और प्रस्ताव तैयार करने जैसे निर्देश दिए।

प्रमुख शिकायतें और कार्यवाही:

  • लालपुर और सतुईया की सुनीता रानी और सोनी ने बीपीएल राशन कार्ड की मांग की।
  • बण्डिया वार्ड नं. 5 और अंजनियां-दोपहरिया गांव के लोगों ने सड़क व नाली निर्माण की मांग रखी।
  • ग्राम दरऊ के केसर अली, अमरपाल और कृष्णा देवी ने बिजली कनेक्शन की मांग की।
  • ट्रक यूनियन, किच्छा में जलभराव की समस्या पर नाले की सफाई और स्लैब हटवाने के निर्देश दिए गए।
  • ग्राम खुरपिया की तीन महिलाओं ने आवास हेतु भूमि की मांग की, जिस पर जांच के निर्देश दिए गए।
  • देवरिया के विरेंद्र कुशवाह ने स्कूल अभिलेख में जन्मतिथि संशोधन की मांग की।

जिलाधिकारी ने किच्छा में सेटेलाइट एम्स, औद्योगिक पार्क, आधुनिक बस अड्डा जैसे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को शासन स्तर की समस्याओं पर प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी संबोधन किया और विभागीय शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याएं हल करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उपस्थित अधिकारी:

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसडीएम कौस्तुभ मिश्र, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीईओ केएस रावत, सीओ बीएस धामी, जल संस्थान, निगम, लोनिवि, समाज कल्याण, मत्स्य विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



Spread the love