

चुनाव नतीजे आने से पहले ही भाजपाईयों ने जगह जगह स्थानों पर मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी। देर शाम रुद्रपुर से हल्द्वानी पहुंचे भट्ट को कार्यकर्ता विजय जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय ले गए।


कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने अपने आवास में अजय भट्ट की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओ के साथ आतिशबाजी कर और अबीर गुलाल उड़ाकर जीत की खुशी बांटी। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच मिष्ठान वितरण भी किया। भगत ने कालाढूंगी विधानसभा के मतदाताओं द्वारा सर्वाधिक मतों से भाजपा को विजय दिलाने पर उनका आभार भी जताया। कहा कि कांग्रेस पार्टी समूचे विपक्ष के साथ मिलकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाल बांका नहीं कर पाई है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, प्रताप बोहरा, विकास भगत, धीरज पांडे, सुरेश गौड़, राजेंद्र नेगी, कमल नयन जोशी, महेश शर्मा, कल्पना बोरा, सुमित्रा प्रसाद, जानकी पोखरिया, प्रमोद तोलिया, मनोज जोशी, प्रमोद पंत, प्रकाश पटवाल, कंचन उप्रेती, गणेश शाह मौजूद रहे।

हिम्मतपुर तल्ला में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेश शर्मा के आवास पर भाजपा की शानदार जीत पर मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत के बदौलत यह जीत हासिल हुई है। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र का इस ऐतिहासिक जीत का काफ़ी महत्व है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज पांडे, प्रमोद पंत, गोपाल जोशी, गोविंद सिंह, गुमान सिंह, चंदू आर्य, पूरन खनी, भुवन शर्मा, मोहन सिंह नेगी, बालम सिंह, जयसिंह, राम सिंह, हरीश श्यालाकोटी, भुवन दर्म्वाल, आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

पार्टी कार्यालय में जमकर नाचे कार्यकर्ता
मंगलवार की दोपहर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्याम विहार स्थित पार्टी कार्यालय में जमकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, शशांक रावत, चंदन बिष्ट, हरिमोहन अरोरा, राजेंद्र कुमार अग्रवाल मुन्ना, प्रकाश रावत आदि मौजूद रहे।

