शोक समाचार 🙏 🕯️ वरिष्ठ पत्रकार राजीव चावला की दादी प्रकाश कौर जी नहीं रहींॐ शांति 🙏 भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏

Spread the love

रुद्रपुर, 27 जुलाई 2025।शहर के वरिष्ठ पत्रकार राजीव चावला की दादीजी श्रीमती प्रकाश कौर जी का आज सायं 5:15 बजे दुखद निधन हो गया। वे एक सरल, धर्मपरायण और सम्मानित व्यक्तित्व की धनी थीं, जिन्होंने अपने जीवन में स्नेह, ममता और मूल्यों की अमिट छाप छोड़ी।

उनके निधन से न केवल चावला परिवार में शोक की लहर है, बल्कि पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों ने इस क्षति को अपूरणीय बताया है।

अंतिम संस्कार कल दिनांक 28 जुलाई 2025 को प्रातः 9 बजे, किच्छा रोड स्थित मोक्षधाम (दूधिया मंदिर के पास) पर संपन्न किया जाएगा।

परिजनों ने सभी मित्रों, शुभचिंतकों और सहयोगियों से अंतिम दर्शन हेतु समय पर पहुंचने की विनती की है।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन परिवार की ओर से हम स्वर्गीय श्रीमती प्रकाश कौर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहने की शक्ति दे।

ॐ शांति 🙏

भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏


Spread the love