भाजपा नेताओं का अभिवादन करते हुये कहा कि वह आज कुछ नही बोलेंगे जो बोलेगे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोलेंगे। उन्होंने कहा कि श्री धामी ने आज उत्तराखण्ड में ही नही बल्कि पूरे विश्व में परचम लहराया है। वह जितने युवा है उतने ही सुन्दर भी है और उनके निर्णय भी उतने सुन्दर है। उन्होंने कहा कि आज श्री धामी के कठोर निर्णय की वजह से ही उन्हे धाकड़ धामी के नाम से पुकारा जाता है। श्री भट्ट ने धामी और संगठन का आभार जताते हुये कहा कि वह तो पहली बार के सांसद थे। फिर भी उन्हे इतना स्नेह दिया कि पहली लिस्ट में ही उनका नाम दे दिया गया। सभा में उपस्थित अपार जनसमूह से प्रसन्न श्री भट्ट ने कहा कि आप लोगों के प्यार और स्नेह ने भी दिखा दिया है कि आगामी मतदान दिवस पर फूल वाला बटन दबाकर आप श्री मोदी को तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनाने जा रहे है। श्री भट्ट ने अपने सम्बोधन के अन्त में कहा कि नैनीताल और ऊधमसिंहनगर की जनता का प्यार और स्नेह इसी तरह उन्हे मिलता रहे। खुले मंच से श्री भट्ट ने ईश्वर से विनती करते हुये कहा कि प्रभु उन्हें काम,क्रोध,मद, लोभ, दंभ,पाखण्ड,दुष्कर्मो और ईष्या से बचाये रखे और उन्हे सुमति दे कि वह अपनी जनता के चरणों में रहकर उनकी दिन-रात सेवा करते रहे। जनसभा में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा,महामंत्री संगठन अजय कुमार, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, विधायक गदरपुर अरविंद पांडेय, विधायक नैनीताल सरिता आर्या, विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्य, विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक हरभजन चीमा, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, उत्तम दत्ता, अमित नारंग,अनिल चौहान, कमलेंद्र सेमवाल, ऊषा चौधरी, रामपाल सिंह,भारत भूषण चुघ, प्रीत ग्रोवर, मयंक कक्कड़, ललित मिगलानी, सुरेश कोली,साकेत अग्रवाल,विवेक सक्सेना,मजहर नईम नवाब, अनिल कपूर डब्बू, गजराज सिंह बिष्ट, मुनि भुसरी, लवली हुड़िया, विपिन जल्होत्रा, सुरेश परिहार, धीरेश गुप्ता, धर्म कोली, रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, उमा जोशी, वेद ठुकराल, उमा शंकर दूबे, खतीब अहमद, सतीश गोयल, मयंक कक्कड़, गजेन्द्र प्रजापति, आदेश ठाकुर , सुरेश जैन, दिलीप अधिकारी, राजेश तिवारी, दीपा राय, मयंक तिवारी, सुरेश यादव, मनीष पांडे, संतोष यादव, सुनील ठुकराल, अशोक विश्वास, किरन विर्क, सचिन छावड़ा, ललित बिष्ट सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Spread the love

रुद्रपुर। नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने आज सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैविनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा सहित भाजपा के हजारो समर्थकों संग रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर 2024 लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने नामांकन के दौरान हुए रोड शो में अपनी पूरी तागत झोंक कर हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रूद्रपुर गाँधी पार्क से कलेक्टेड तक रोड शो किया और विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराया। बताते चलें कि अजय भट्ट 2019 लोकसभा चुनावों में इसी सीट से जीत दर्ज कर सांसद बने।


Spread the love