

रुद्रपुर। नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने आज सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैविनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा सहित भाजपा के हजारो समर्थकों संग रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर 2024 लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने नामांकन के दौरान हुए रोड शो में अपनी पूरी तागत झोंक कर हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रूद्रपुर गाँधी पार्क से कलेक्टेड तक रोड शो किया और विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराया। बताते चलें कि अजय भट्ट 2019 लोकसभा चुनावों में इसी सीट से जीत दर्ज कर सांसद बने।


