
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड के पारंपरिक लोक पर्व हरेला के अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने एलायंस कॉलोनी स्थित सार्वजनिक पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरेला पर्व केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और प्रकृति के प्रति सम्मान व जिम्मेदारी का प्रतीक है।
पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया पर्यावरणीय संकटों से जूझ रही है, तब हमारी लोक परंपराएं हमें प्रकृति के साथ संतुलन और तालमेल बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा, “हरेला पर्व हमें सिखाता है कि विकास के साथ-साथ प्रकृति का संरक्षण भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, जल और हरियाली देना चाहते हैं, तो प्रत्येक नागरिक को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।”


उन्होंने यह भी कहा कि केवल वृक्षारोपण करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि लगाए गए पौधों को जीवित रखना और उनका संरक्षण करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से आह्वान किया कि वे आगे आकर इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें।
इस अवसर पर उनके साथ आनंद शर्मा, ललित बिष्ट, भुवन गुप्ता, शिव कुमार शिब्बू समेत कई लोग मौजूद रहे।
पूर्व विधायक ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “लोक पर्व हरेला हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक होने के साथ ही प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का भी पर्व है। यह पावन पर्व आस्था और पर्यावरण को एक साथ पिरोता है और हमें स्मरण कराता है कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है, और इसकी रक्षा करना हमारा धर्म है। आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।”

