रूद्रपुर 26 मार्च, 2024 (सू.वि.) 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में 26 मार्च मंगलवार को 08 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये। जिसमे जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती (भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी) निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर लखनऊ यूपी, प्रकाश जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी कांग्रेस निवासी आनंद बिहार हल्द्वानी, विनोद शाही पुत्र चंचल सिंह एकम सनातन भारत दल निवासी गणेश बिहार छोटी मुखानी हल्द्वानी, राजेश कुमार पुत्र किशन लाल निर्दलीय काशीपुर, महक राज सिंह पुत्र हरदीप सिंह निर्दलीय बाजपुर, रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्रा निर्दलीय खटीमा, जमील अहमद मंसूरी, पुत्र हाजी हामीद हुसैन निर्दलीय काशीपुर व जयविन्दर सिंह पुत्र बाबू राम निर्दलीय काशीपुर द्वारा नामांकन पत्र लिए गए।
Related Posts
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, journalist from Uttarakhand. प्रदेश में वर्तमान में ग्राम पंचायतों की संख्या 7795 है। इनमें से 1250 के पास पंचायत के कार्यों के संचालन के दृष्टिगत अपने भवन नहीं हैं। वे जैसे-तैसे कर यह कार्य चला रही हैं। ऐसे में अभिलेखों के रखरखाव समेत अन्य कार्यों में कठिनाई आ रही है। इस सबको देखते हुए सरकार का प्रयास है कि सभी ग्राम पंचायतों के पास अपने पंचायत भवन हों। इसके लिए प्रयास भी तेज किए गए हैं। पंचायती राज विभाग के उप निदेशक मनोज तिवारी के अनुसार पंचायत भवन विहीन 450 ग्राम पंचायतों में इनका निर्माण कार्य जारी है।
- Avtar Singh Bisht
- October 14, 2023
- 0
भाजपा प्रदेश मंत्री ने सड़क निर्माण के कार्यों का लिया जायजा
- Avtar Singh Bisht
- November 11, 2024
- 0
नेपाल,इजरायल के लोग जब शनिवार की सुबह सोकर उठे तो उन्हें आसपास गोला-बारूद और गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। कुछ ही देर में यह साफ हो गया कि इजरायल पर हमास के आतंकियों ने हवा और समुद्र के रास्ते हमला कर दिया है।नेपाल के लिए भी एक बुरी खबर आ गई। इजरायल में नेपाल की राजदूत कांता रिजाल ने शनिवार को मीडिया को बताया कि वहां एक कृषि फर्म में काम करने वाले कम से कम 7 नेपाली छात्र हमास के रॉकेट हमलों में घायल हो गए हैं, जबकि अन्य 17 लोगों को बंधक बना लिया गया है।
- Avtar Singh Bisht
- October 8, 2023
- 0