रूद्रपुर 28 मार्च, 2024 (सू.वि.)- लोकसभा सामान्य निर्वाचन में गुरूवार को नामांकन स्कूटनी (संवीक्षा) के दिन 04 नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र रिटर्निंग ऑफिसर उदयराज सिंह द्वारा सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की स्कूटनी (जांच) की गयी। सभी 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।रिटर्निंग ऑफिसर उदयराज सिंह ने नामांकन पत्र स्कूटनी/जांच दौरान मौजूद प्रत्याशियों प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का अक्षरसह अनुपालन करना सुनिश्चित करें तथा रैली, वाहनों की पूर्व अनुमति ले व अनुमति पत्र को वाहन के मुख सीसे पर लगाना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी टीमें पैनी नजर रखे हुये है इसलिए प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि प्रचार के दौरान आचार संहिता का अनुपालन करें व पेड, हेड न्यूज से बचें। उन्होने कहा कि निर्वाचन में प्रचार सम्बन्धित व्यय को निर्धारित पंजीका में नियमित अंकन करें व नियत तिथियों में व्यय प्रेक्षक को अवलोकन भी कराये। उन्होने कहा कि सभी प्रत्याशी पोलिंग व काउंटिग एजेन्ट को तैनात करते हुए उनकी सूची उपलब्ध करा दें तथा मत की गोपनियता बनाये रखे। उन्होने सभी प्रत्याशी प्रतिनिधियों से वेयर हाउस से ईवीएम लाने-लेजाने तथा ईवीएम स्ट्रांग रूम के निरीक्षण व रंेडमाईजेशन के दौरान उपस्थित रहने की अपील की। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली सभी वस्तुए जैसे मदिरा, धन, बल अन्य सामाग्री पूर्णतह प्रतिबन्धित है व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग भी पूर्णतह प्रतिबन्धित है इसलिए प्लास्टिक का उपयोग कतई न करेें। उन्होने कहा कि प्रत्याशी को निर्वाचन से सम्बन्धित जिज्ञासा व शंका हो तो वे कन्ट्रोल रूम, सुविधा एप व उनसे भी जानकारी ले सकते है।सामान्य प्रेक्षक गगनदीप ने कहा भी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी प्रत्याशी निर्वाचन की मर्यादा को बरकरार रख़ंे। उन्होने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित किसी प्रकार जानकारी या शंका हो तो वे उनसे फोन पर वार्ता भी कर सकते है।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/नोडल निर्वाचन मनीष कुमार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मनीष बिष्ट आदि मौजूद थे।
Spread the loveहल्द्वानी में 50.05%नैनीताल में 48.17%बाजपुर में 50.50%भीमताल में 50.37%गदरपुर में 58.20%जसपुर में 55.43%कालाढूंगी में 50.70%काशीपुर में 50.30%खटीमा में 55%किच्छा में 55.11%लालकुआं में 53.49%नानकमत्ता में 54.60%रुद्रपुर में 53.55%सितारगंज में […]
Spread the loveHindustan Global Times बाजपुर – प्रेम जाल और ‘लिव-इन’ रिलेशन कितना खतरनाक हो सकता है,इसकी ताज़ा मिसाल बाजपुर में देखने को मिली है, जब एक युवती सजना उर्फ़ डोली जो सुभाषनगर वार्ड […]
Spread the loveस्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए PAC की 10 कंपनियों को तैनात किया गया है। कानून-व्यवस्था पर सीएम योगी खुद नजर बनाए रखे हैं। एसटीएफ चीफ अमिताभ […]