भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल उधम सिंह नगर के लोकसभा प्रत्याशी माननीय अजय भट्ट जी द्वारा नानक सागर, झनकट, सैजना, कंजाबाग, मुंडेली, राजीव नगर, शिव कॉलोनी, कुर्वान्चल कॉलोनी आदि स्थानों पर चुनावी सभा की व आदि स्थानों का भ्रमण किया,

Spread the love

सभा के दौरान उन्होंने केंद्रीय सरकार द्वारा जनता को दिए गए लाभानित कार्यों से अवगत कराया व आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान पर बटन दबाकर अबकी बार 400 पार के नारे के साथ माननीय मोदी जी को फिर एक बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की गई भ्रमण व सभा के दौरान हिमांशु बिष्ट, विस्तारक हरीश भट्ट, प्रेम सिंह राणा, रमेश जोशी, वरुण अग्रवाल मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट, मंडल महामंत्री महेश राणा, मनोज राणा, मीडिया प्रभारी शिव शंकर भाटिया, किशोर जोशी, जितेंद्र वर्मा भुवन जोशी, राजेंद्र बिष्ट, गोकुल ओली, अनीता ज्याला, हेमा जोशी, विमल धामी, राजनाथ मौर्य, मनोहर सिंह मेहरा, संतोष वर्णवाल, हीरा सिंह जेठी, सूरज धामी, देवकी चंद, प्रेमा मेहर, गौरव नेगी, दिनेश राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे


Spread the love