इसलिए इनको पद्मासना देवी भी कहा जाता है. देवी मां की चार भुजाएं हैं. ऊपर की दाहिनी भुजा में ये अपने पुत्र स्कंद को पकड़े हुए हैं और इनके निचले दाहिने हाथ तथा एक बाएं हाथ में कमल का फूल है, जबकि माता का दूसरा बायां हाथ अभय मुद्रा में रहता है.
मां स्कंदमाता की पूजा से भक्तों की मुरादे पूरी होती हैं. मान्यता है कि मां की पूजा से संतान की प्राप्ति सरलता से हो सकती है. इसके अलावा अगर संतान की तरफ से कोई कष्ट है तो उसका भी अंत हो सकता है. चलिए जानते हैं इस दिन किस मंत्र का जाप करें और मां की पूजा कैसे करें.
ऐसे करें मां की पूजा
स्कंदमाता की पूजा में पीले फूल अर्पित करें तथा पीली चीज़ों का भोग लगाएं. अगर पीले वस्त्र धारण किये जाएं तो पूजा के परिणाम अति शुभ होंगे. अगर आप अपने बृहस्पति को मजबूत करना चाहते हैं तो पीले वस्त्र धारण करके माँ के समक्ष बैठें. इसके बाद “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः” का जाप करें. माँ से बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने की प्रार्थना करें. आपका बृहस्पति मजबूत होता जाएगा. आज के दिन माँ को केले का भोग लगाएं. इसके बाद प्रसाद रूप में ग्रहण करें. संतान और स्वास्थ्य दोनों की बाधाएं दूर होंगी.
इन मंत्रों का करें जाप
संतान प्राप्ति के लिए “नन्दगोपगृहे जाता यशोदागर्भ सम्भवा। ततस्तौ नाशयिष्यामि विन्ध्याचलनिवासिनी” मंत्र का जाप करें. अगर बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो सिंहासनगता नित्यं पद्माञ्चित करद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी॥ मंत्र का जप करें. इस चमत्कारी मंत्र से परेशानियों से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि भी आएगी.
5 राशियों के लिए अप्रैल 2024 में खुशियां खिल सकती हैं.
- मेष राशि
सूर्य आपकी राशि में गौरव में विराजमान होंगे, जिससे आपको आत्मविश्वास ऊर्जा मिलेगी. प्रेम जीवन में नए अवसर आ सकते हैं. करियर में तरक्की नई संभावनाएं मिल सकती हैं.
- सिंह राशि
सूर्य आपकी पंचम भाव को प्रभावित करेंगे, जिससे प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. सृजनात्मक कार्यों में सफलता मिल सकती है. नौकरी में बदलाव या नई नौकरी मिलने की संभावना है.
- कन्या राशि
सूर्य आपकी चतुर्थ भाव पर प्रभाव डालेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. नई संपत्ति प्राप्ति या व्यवसाय में वृद्धि हो सकती है. मानसिक रूप से आप मजबूत सकारात्मक रहेंगे.
- धनु राशि
सूर्य आपकी दशम भाव को प्रभावित करेंगे, जिससे करियर में उन्नति सफलता मिल सकती है. सामाजिक जीवन में मान-सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
- मीन राशि
सूर्य आपकी सप्तम भाव को प्रभावित करेंगे, जिससे प्रेम जीवन में खुशियां समृद्धि आएगी. व्यवसाय में नए अवसर मिल सकते हैं. मानसिक रूप से आप शांत संतुष्ट रहेंगे.
सकारात्मक सोच रखें आत्मविश्वास रखें. अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ रहें कड़ी मेहनत करें. अपने प्रियजनों के साथ प्यार सम्मान से पेश आएं. नियमित रूप से व्यायाम करें स्वस्थ रहें. जरूरतमंदों की मदद करें दान करें.