राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने शैलबाला ममगाई को (प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) मनोनीत करते हुए निकाय चुनाव के पदभार की घोषणा की प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ को बधाई दी बताया की पार्टी पूर्ण रूप से निकाय चुनाव की तैयारी मैं लग चुकी है नगर निकाय चुनावों मैं बूथ से लेकर जिलों के प्रभारीयों को नियुक्त किया जा रहा है जिसकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने अपने गृह क्षेत्र टिहरी जिले का प्रभार स्वयं लेकर सभी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया है प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने बताया कि पार्टी की समस्त मातृशक्ति ने शैलबाला ममंगाई को अपनी अगुवाई करने के लिए महिला प्रकोष्ठ का पद भार दिया जिसमें सभी मातृशक्ति पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करती हैं एवं पार्टी महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन भी करेगी

Spread the love

निकाय चुनाव 2024 हेतु निम्नलिखित पद परिवार की घोषणा की गई
शिव प्रसाद सेमवाल ( निकाय प्रभारी जिला टिहरी)
राजेंद्र पन्त (निकाय प्रभारी जिला चम्पावत)
श्रीमती सुलोचना ईष्टवाल( निकाय प्रभारी जिला पौड़ी)
संजय डोभाल( निकाय प्रभारी स. जिला परवादून/ ऋषिकेश )
आशीष उनियाल (निकाय प्रभारी जिला हरिद्वार)
प्रमोद डोभाल (निकाय चुनाव प्रभारी डोईवाला विधानसभा)
गोविंद सिंह अधिकारी (वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 5 वार्ड नंबर 13 देहरादून महानगर)
प्रवीण कुमार (वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 60)
सुरेश पाल वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 66
सत्येंद्र कुमार शर्मा वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 66
पदमा रौतेला संपर्क प्रभाग प्रभारी निकाय चुनाव
यशोदा रावत वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 61
विनोद कोठियाल वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 7 नगर पालिका डोईवाला
सुमित थपलियाल वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 84
जगदीश सेमवाल वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 85
दयाराम मनोरी वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 99
मोहिनी चौधरी वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 63
मंजू रावत वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 97
रेखा प्रजापति वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 13 डोईवाला नगर पालिका
बैठक की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत,प्रदेश महासचिव बलवीर नेगी की उपस्थिति में हुई एवं निकाय चुनाव की तमाम मुद्दों में चर्चा की गई बैठक में संजय तितोरिया,भरत सिंह राणा, कमल राणा, रजनी मिश्रा, जेपी भट्ट, बीपी नौटियाल, कलम सिंह रावत, मोहिनी देवी, उज्जवल नायक, अंजू, गुलाब सिंह रावत, जगदंबा बिष्ट, सुशीला पटवाल, शांति चौहान, रंजना नेगी,शांति चौहान, राधेश्याम सहित कोर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।


Spread the love