
प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम्स/
संपादक: अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड

बता दे दिनेशपुर थाने में पंजीकृत एफआईआर 111/2024 जिसमें वार्ड नंबर 3 चंडनगढ़ निवासी मिनती राय ने पुलिस को तहरीर देकर हरपाल सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी प्रफुल्ल नगर थाना दिनेशपुर नाम के व्यक्ति पर जेसीबी मशीन से उसकी झोपड़ी तोड़कर सारा सामान ले जाने और आवासीय प्लॉट को जोतने का आरोप लगाया था ।इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 427 504 506 379 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा माननीय न्यायालय ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया तथा उक्त हरपाल सिंह के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की की उद्घोषणा प्राप्त की गई। जिसके अनुपालन में आज 26 4.2024 को अभियुक्त हरपाल सिंह के घर ग्राम प्रफुल्ल नगर में कुर्की की उद्घोषणा को चस्पा कर लाउडस्पीकर से उद्घोषित कर मुनादी की गई।



