कोसी नदी में अवैध खनन की लगातार मिल रहीं शिकायतों पर राजस्व व खनन विभाग ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया। मंगलवार को बाजपुर के नायब तहसीलदार वीरेंद्र संजवान, देवेंद्र सिंह, हल्का लेखपाल मोहन सिंह रावत, दीपक चौहान और खनन विभाग के खनन मोहर्रिर होशियार सिंह ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अवैध खनन से भरे एक डंपर को रोककर उत्तर प्रदेश की सीमा में ले गया।

Spread the love

उत्तर प्रदेश के खनन धंधेबाज जबरन डंपर को अधिकारियों से छुड़ा ले गए। बताते चलें कि राजस्व व खनन विभाग की टीम कोसी नदी पार किसी जमीनी विवाद से वापस लौट रही थी। जहां से लौटते समय एनएच 74 पर अधिकारी चेकिंग करने लगे। उत्तर प्रदेश के खनन धंधेबाजों ने उन्हें रॉयल्टी चेकिंग के नाम पर उत्तर प्रदेश की सीमा का हवाला देते हुए डंपर छुड़ा ले गए। वहीं, टीम को बैरंग लौटना पड़ा। उधर, स्वार के भी एक अधिकारी ने खनन से लदे ओवरलोड डंपर को मिलक-नौखरीद ओवरब्रिज के नीचे सेमरा लाड़पुर के एक स्टोन क्रशर पर जाते हुए पकड़ लिया लेकिन यहां भी खनन धंधेबाज हावी हो गए और डंपर को छुड़ाने के लिए दवाब बना लिया। खनन धंधेबाजों के इकट्ठा होते ही अधिकारी और कर्मचारी सहम गए और डंपर को छोड़ दिया गया। खनन धंधेबाजों के क्षेत्र में हावी होने से तहसील प्रशासन के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं।


Spread the love