विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज होते ही चारों धामों में यात्रियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां देश-दुनिया के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है।

Spread the love

खासकर बात उत्तरकाशी में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की करें तो यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे यात्रा की व्यवस्था चरमरा गई है। यही नहीं चार धाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा किए गए पुख्ता इंतजाम के दावों की भी पोल खुल रही है।   अब जरा इस तस्वीरों को देखिए, ये तस्वीर हैं यमुनोत्री धाम की… तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरह यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है।

यानी एक घटना घटी और यात्रियों की मौत भी हो सकती है। चारधाम यात्रा में ऐसी स्थिति दोबारा न बने इसको लेकर जहां सरकार को काम करना चाहिए, लेकिन सरकार के मंत्री सतपाल महाराज हैं कि वह इस यात्रा में उमड़ी भीड़ से चरमराई व्यवस्था का ठीकरा स्थानीय लोगों पर फोड़ रहे हैं। बहरहाल, चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले सरकार ने यात्रा को सुगम बनाने के लिए बड़े-बडे दावे किए थे लेकिन यात्रा शुरू होने के कुछ ही दिनों में सरकार के दावों की पोल खुल गई। यात्रा पर आने वाले यात्रियों को इन दिनों जाम से दो चार होना पड़ रहा है। केदारनाथ से बद्रीनाथ और गंगोत्री से यमुनोत्री धाम तक पहुंचना तीर्थयात्रियों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है। सभी धामों में यात्री यात्रा पड़ावों तक जगह-जगह जाम में फंसे हैं, फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन आने वाले समय में चारधाम यात्रा को लेकर क्या व्यवस्था बनाती है कि ताकि सभी तीर्थयात्री आसानी से सभी मंदिरों के दर्शन कर सकें।


Spread the love