अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। फारूक ने कहा है कि पत्नी को संभाल नहीं पाए तो बच्चे कहां से आएंगे। फारूक ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर विवादित टिप्पणी और ओछी बयानबाजी की है।
फारूक ने कहा-अकेले हो अकेले ही जाओगे
उन्होंने कहा, ‘आप (पीएम मोदी) कहते हैं कि मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं लेकिन जब आपसे आपकी पत्नी नहीं संभली तो आपके बच्चे कहां से आते। जब बच्चे नहीं होंगे तो आप उनकी मोहब्बत क्या जानोगे। बच्चे कैसे माता-पिता की खिदमत करते हैं आप क्या जानेंगे? आपका तो कोई है ही नहीं। उनसे पूछो जिनकी औलाद हैं। अकेले हो …अकेले ही जाओगे।’
भाजपा से आ सकती है कड़ी प्रतिक्रिया
चुनाव में एक-दूसरे को निशाने साधते हुए भी निजी हमलों और ओछी बयानबाजी से परहेज किया जाता है लेकिन नेता भाषा की मार्यादा और नैतिकता भूलते जा रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला वरिष्ठ नेता हैं और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं, उनसे इस तरह की विवादित टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जाती। समझा जाता है कि फारूक के इस बयान पर भाजपा कड़ी प्रतक्रिया देगी।
लालू ने भी पीएम के परिवार पर की विवादित टिप्पणी
कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी की। मार्च महीने में पटना के गांधी मैदान में इंडी गठबंधन की रैली में लालू यादव ने पीएम के परिवार पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी आए दिन परिवार की बात करते हैं लेकिन वह क्यों नहीं बताते कि उनका परिवार क्यों नहीं है। नरेंद्र मोदी की कोई संतान नहीं है, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।’
पीएम पर ओवैसी ने साधा निशाना
इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला किया है। ओवैसी ने कहा कि ‘मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे वाला कहा था, अब वो कह रहे हैं कि वो मुसलमानों की बात नहीं कर रहे थे, उन्होंने कभी हिन्दू-मुस्लिम नहीं किया।’
लोकसभा चुनाव – अधिक जानने के लिए क्लिक करें