जेसीस पब्लिक स्कूल, हिंदू संस्कृति पर हमला,भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ का मढ़ा आरोप रुद्रपुर। सीटेट देने आई महिलाओं के मंगलसूत्र और बिछिया उतरवाने पर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने जेसीज पब्लिक स्कूल में हंगामा कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र में तैनात लोग भारतीय संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। चस्पा नोटिस में सिर्फ अनुचित वस्तु उतारने की बात लिखी गई है और मंगलसूत्र व बिछिया अनुचित वस्तु नहीं है।
रविवार को गंगापुर रोड स्थित जेसीज पब्लिक स्कूल में सीटेट का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस दौरान परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने महिलाओं से उनके मंगलसूत्र और बिछिया उतरवा दिए गए। इसको देखते हुए महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर हिंदू रक्षा दल के लोग भी एकजुट हो गए और विरोध में हंगामा कर दिया।
संगठन के नगर अध्यक्ष राजा भारद्वाज ने कहा कि उनको सूचना मिली थी कि परीक्षा केंद्र में मंगल सूत्र समेत अन्य आभूषण उतरवाने पर कुछ महिलाएं पेपर छोड़कर चली गईं, जबकि कुछ महिलाओं ने यह सब आभूषण उतारकर पहले शिफ्ट में पेपर दिए हैं। इस संबंध में स्कूल प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने इस बात से इन्कार कर दिया।
बताया कि दल के पदाधिकारियों की ओर से विरोध करने के बाद दोपहर दो बजे से शुरू हुए सीटेट परीक्षा में महिलाओं के मंगलसूत्र, बिछिया, कुंडल, नाक में पहनने वाले आभूषणों पर टेप चिपकाया गया। बताया कि सेंट मेरी स्कूल में भी सीटेट हुई लेकिन वहां किसी ने महिलाओं के आभूषण नहीं उतारे। हिंदूवादी संगठन ने किया जमकर विरोध, उधर दूसरी ओर, तहसीलदार पूजा शर्मा ने मामला संज्ञान में होने से इन्कार कर दिया। इस मामले में एडीएम और एसडीएम से संपर्क नहीं हो सका। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के संबंध में उनके पास जानकारी नहीं है।