
हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह फ़ैसला तो एक हफ़्ते पहले ही लिया जा चुका था.


शनिवार की दोपहर होते-होते हरिद्वार पुलिस ने इस फ़ैसले पर अमल करवाना शुरू भी कर दिया.
हरिद्वार के एसएसपी ने क्या कहा?
बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पैड़ी और ऋषिकेश में नीलकंठ से जल लेने के लिए हर साल करोड़ों की संख्या में कांवड़िये आते हैं.
पिछले साल यह संख्या चार करोड़ को पार कर गई थी और इस साल इसके बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड
इतनी बड़ी संख्या में आने वाले कांवड़ियों को मैनेज करना पुलिस और प्रशासन की संभवतः सबसे बड़ी परीक्षा होती है और तमाम कोशिशों के बावजूद हर साल छोटे-बड़े कई हंगामे होते हैं.
और यही वजह उत्तराखंड सरकार ने ढाबों, रेहड़ियों पर नाम डिस्प्ले करने के पीछे बताई है.
उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर ढाबों, रेहड़ियों पर नाम प्रदर्शित किया जाना सुर्खियां बनने के बाद शुक्रवार शाम को हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा, “सभी एसएचओ, सर्किल ऑफ़िसर को आदेश दिया गया है कि सभी दुकानों, लगने वाली शॉप्स का प्रॉपर तरीके से वेरिफ़िकेशन होना चाहिए. “
“उनमें कितने लोग काम कर रहे हैं, कौन लोग काम कर रहे हैं. दूसरा उसमें जो प्रोपराइटर हैं उनका नाम लिखा जाना चाहिए क्योंकि जो क्यूआर कोड हैं उसमें कई बार धांधली की शिकायत आती है और विवाद बन जाता है… ताकि जो यात्रीगण वहां आ रहे हैं, वह किस दुकान से ले रहे हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए.”
मुख्यमंत्री धामी ने क्या कहा?
इधर शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया कि यह फ़ैसला हफ़्ते भर पहले ही ले लिया गया था.
उन्होंने कहा, “12 तारीख़ को कांवड़ मेले से संबंधित बैठक में यह निर्णय किया था. इसके पीछे की वजह यह है कि अनेक लोगों ने कहा कि बाद में वैसी स्थिति पैदा होती कि लोग नाम बदलकर, अपनी पहचान छिपाकर दुकान खोल रहे हैं, अन्य कारोबार कर रहे हैं… यह ठीक नहीं है, सबका आइडेंटिफ़िकेशन होना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “यह किसी को टारगेट करके या किसी को नुक़सान पहुंचाने के लिए नहीं है.”
हालांकि मुख्यमंत्री की इस बात से सभी सहमत नहीं हैं.
‘जातीय असहिष्णुता बढ़ाने वाला निर्णय’
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फ़ेसबुक पर लिखा, “कांवड़ मार्गों में पड़ने वाले होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, रेहड़ी, ठेली वालों को अब अपना पूरा नाम होटल या ठेली पर लगाना पड़ेगा और अपने काम करने वाले लोगों के नाम भी अपनी छाती पर लगाने पड़ेंगे. जब 21वीं सदी में जातिवाद के बंधन टूट रहे हैं, तब जातीय असहिष्णुता को बढ़ावा देने वाला यह निर्णय क्यों?”
उन्होंने आगे लिखा, “हमारे देश और हिन्दू समाज ने छुआछूत के घावों को अपने सीने में सैकड़ों साल सहा और उन घावों को भरने के लिए कई महापुरुषों ने जिनमें गांधी जी भी सम्मिलित हैं, अपना पूरा जीवन लगा दिया. धन्य हैं उत्तर प्रदेश सरकार, धन्य है उनकी अनुयायी उत्तराखंड सरकार! आप उन घावों को फिर कुरेदना चाहते हैं? एक प्रकार की छुआछूत, दूसरे प्रकार की छुआछूत को बढ़ावा दे. मैं दोनों सरकारों को सावधान करना चाहता हूं कि यह आप बहुत खतरनाक शुरुआत कर रहे हैं.”
भीम आर्मी के प्रवक्ता रहे क़ाज़ी मोहम्मद मोनिस आज़ाद समाज पार्टी से 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वह कहते हैं कि यह मुसलमानों और दलितों को टारगेट करने के लिए किया गया फ़ैसला है. अगर प्रशासन यह चाहता है कि कोई असामाजिक तत्व काम न कर रहा हो तो पुलिस उसकी आईडी चेक करे, डिस्पले करवाने से तो सिर्फ़ यह पता चलता है कि अमुक आदमी अमुक धर्म या अमुक जाति का है.
वह कहते हैं कि इससे तो झगड़ा होने का अंदेशा भी बढ़ जाता है, अगर सरकार की मंशा ठीक है तो उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए, वह डिस्पले कर देंगे.
मोनिस कहते हैं कि सिर्फ़ मुसलमान ही नहीं इससे दलितों पर भी सीधा असर पड़ेगा. वो कहते हैं, “हमारा सामाजिक ढांचा ऐसा है कि दलितों के हाथ का नहीं खाते हैं. आमतौर पर तो आदमी खा लेता है लेकिन जाति पता चल जाएगी तो नहीं खाएगा.”
मोनिस कहते हैं कि कांवड़ यात्री रुड़की और मंगलौर विधानसभा में क़रीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. अगर इसमें 1000 छोटे-बड़े ढाबे-रेहड़ी होंगे तो इनमें 30 फ़ीसदी दलितों के होंगे और 40 फ़ीसदी मुसलमानों के.
इस फ़ैसले से इन लोगों के सीधे तौर पर प्रभावित होने की आशंका है.
पूरे प्रदेश में सबको ज़ाहिर करनी होगी पहचान
