उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर निशाना साधा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड बदमाशों का शेल्टर बनता जा रहा है.

Spread the love

    यहां पर बदमाशों को शरण मिल रही है. त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीतिक भूचाल आना तय है.

बता दें कि कल मसूरी पहुंचे पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड बदमाशों के लिए शरण स्थल बन रहा है. लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं चल रहा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे यह स्वीकार करने में कोई भी गुरेज नहीं है कि उत्तराखंड में अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस को पुलिस का काम करना चाहिए. मैं कहता हूं कि पुलिस सरकार भी होती है और नहीं भी होती है.

बढ़ते अपराध को लेकर भड़के हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस को निरपेक्ष होकर निर्भय होकर काम करना चाहिए. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिसके लिए पुलिस बनाई गई है. कुछ अपराधियों के खिलाफ एक्शन हुए, कुछ अपराधो में अपराधी भी पाकड़ में आए हैं. इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जो खौफ गुंडे बदमाशो में होना चाहिए वो नहीं दिख रहा है. हमारे पड़ोसी राज्य (उत्तरप्रदेश) में दबंगई से कूटा जा रहा है. गुंडा तत्वों को असामाजिक तत्वों को इनको दबंगई से कूटा जा रहा है, और वो गुंडे बदमाश उत्तराखंड में शेल्टर कर रहे हैं, फिर वही होता है कहावत है न चोर चोरी से जाय सीनाजोरी से न जाए.

कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

सांसद रावत ने कहा कि बदमाशों को यहां शेल्टर मिलता है. यहां भी बदमाशो के दिलो में खौफ पैदा होना चाहिए. पुलिस का जिससे अपराधी यहां घुसने की हिम्मत न करें. उसको लगना चाहिए कि मैं यहां घुसूंगा तो यहां से सुरक्षित वापस नहीं जाऊंगा. ये अपराधियों को लगना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमाई हुई दिखाई दे रही है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा का कहना है कि हम बिल्कुल त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से इत्तेफाक रखते हैं और अच्छा है कि इस सच्चाई को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा दिल दिखाते हुए कबूल किया है. सरकार का बिल्कुल भी पुलिस प्रशासन पर और अपने अधिकारियों पर काबू नहीं है. अभी हमने देखा कि हरिद्वार में एक नौजवान को पुलिस ने किस तरह से प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

अपराधियों का शरण स्थल बना हुआ है उत्तराखंड?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि हमने देखा कि उधम सिंह नगर में एसएसपी खुलेआम कहता है कि मैंने अपराधियों का ठेका नहीं ले रखा है. या फिर हमने देखा कि कैसे उत्तराखंड के जंगलों में लाशें मिलती थी, जो बाद में उत्तर प्रदेश की बताई जाती थीं. यह बिल्कुल सच है कि अपराधियों के लिए उत्तराखंड शरण स्थल बना हुआ है. उत्तराखंड सरकार का अपने अधिकारियों पर कोई भी काबू नहीं है. अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है.


Spread the love