उधमसिंहनगर,लोकसभा चुनाव 2024 में बेरोजगारी के एक अहम मुद्दा था. विपक्ष लगातार सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रहा था, जिसका परिणाम ये हुआ कि युवाओं ने एनडीए के खिलाफ जाकर विपक्ष को वोट दिया.

Spread the love

जिसके कारण विपक्षी दलों की सीटों में भारी इजाफा हुआ था और एनडीए को लोकसभा सीटों का भारी गिरावट आई थी. मोदी सरकार 3.0 सरकार बनने के बाद सरकार लगातार युवाओं के लिए नई नई योजनाएं लगाकर बेरोजगारी को कम करने का प्रयास कर रही है.

मोदी सरकार 3.0 की कैबिनेट ने देश के 10 प्रदेशों में 12 स्मार्ट औद्योगिक नगरी बनाने की घोषणा की है. सरकार इसके लिए 28602 करोड़ रुपए खर्च करेगी.उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भी एक स्मार्ट औद्योगिक नगरी की स्थापना की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने देश के 10 प्रदेशों में 12 स्मार्ट औद्योगिक नगर की स्थापना की जाएगी. इन 12 स्मार्ट औद्योगिक नगर के लिए भारत सरकार 28602 करोड़ खर्च करेगी. इसमें से एक स्मार्ट औद्योगिक नगर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा तहसील क्षेत्र के ग्राम खुरपिया में स्थापित किया जाएगा.

75,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार
खुरपिया फार्म की 1002 एकड़ भूमि में 1256 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा. यहां क्षेत्र पंतनगर एयरपोर्ट, किच्छा रेलवे स्टेशन, किच्छा क्षेत्र में बन रहे मिनी आईएसबीटी के काफी करीब है, जिसके कारण यहां औद्योगिक गतिविधियों को रफ्तार मिलने में मदद मिलेगी. खुरपिया फार्म में स्मार्ट औद्योगिक नगर की स्थापना होने से 75,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार मिलेगा. इस योजना के कारण उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के साथ-साथ पश्चिमी यूपी कई जिलों में रहने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा.

प्रोजेक्टों से बदलेगी ब्रिटिश कालीन किच्छा की तकदीर
उत्तराखंड की ब्रिटिश कालीन तहसीलों में से एक किच्छा तहसील हैं.लेकिन पूर्व में इसका उतना विकास नहीं हो पाया था, लेकिन प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से किच्छा को एक के बाद एक बड़ी सौगात मिल रही है.पहले मॉडल डिग्री कॉलेज, मिनी आईएसबीटी, सेटेलाइट एम्स, शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली पाहा नहर के कबरिंग, पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद स्मार्ट औद्योगिक नगर की घोषणा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

क्या बोले किच्छा के पूर्व विधायक
किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरगामी सोच का परिणाम है. उत्तराखंड के किच्छा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा नीति स्मार्ट औद्योगिक नगर की स्थापना 1002 एकड़ में की जा रहीं हैं. इस स्मार्ट औद्योगिक नगर के लिए 1265 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे.उन्होंने बताया कि खुरपिया फार्म में औद्योगिक गतिविधि के लिए पिछली सरकार ने सिडकुल को भूमि हस्तांतरित कर दीं थीं.अब उसी स्थान पर स्मार्ट औद्योगिक नगर स्थापित किया जाएगा. यह योजना पूरे प्रदेश के लिए लाभदायक सिद्ध होगी.

क्या बोले एसडीएम कौस्तुभ
एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि किच्छा तहसील क्षेत्र के खुरपिया फार्म में लगभग 1000 एकड़ भूमि को पूर्व में ही सिडकुल के हस्तांतरित कर दिया गया था. सिडकुल को दी गई भूमि पर ही स्मार्ट औद्योगिक नगर की स्थापना होगी.उन्होंने कहा कि स्मार्ट औद्योगिक नगर की योजना के आने वाले निवेश से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए नए अवसर मिलेंगे.

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर


Spread the love