देहरादून रेलवे स्टेशन पर दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की से मिलने पहुंचे युवक को लोगों ने पीट दिया। इसके बाद गुरुवार देर रात को दो पक्ष आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी हुई। शुक्रवार को बजरंग दल के नेता की गिरफ्तार के बाद माहौल गरमा गया।

Spread the love

आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित व्यापारियों ने घंटाघर में जाम लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात हुए बवाल के मामले में देहरादून पुलिस ने शुक्रवार सुबह बजरंग दल के जिला संयोजक विकास वर्मा को हिरासत में ले लिया।

इसके विरोध में बड़ी संख्या में लोग पलटन बाजार कोतवाली पहुंच गए। साथ ही विकास वर्मा को हिरासत में लेने के विरोध में बाजार बंद कर दिया। साथ ही घंटाघर जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। वह एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

मालूम हो कि गुरुवार को यूपी बंदायू से एक लड़की के साथ दून पहुंचे एक युवक की रेलवे स्टेशन पर पिटाई कर दी गई थी। सूचना पर विकास वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। यहां पर दो समुदाय के बीच सीधा टकराव हो गया था।

जिसमें पत्थरबाजी होने के साथ ही वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस ने रात में मामला किसी तरह शांत कराया था। इसके बाद हिंसा और बवाल के मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

शुक्रवार सुबह पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक विकास वर्मा को हिरासत में ले लिया। जो पलटन बाजार में साफ्ट ट्वाइज की दुकान चलाते हैँ। विकास वर्मा की गिरफ्तारी की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शहर कोतवाली पहुंच गए।

इधर, व्यापारियों ने भी विकास वर्मा की गिरफ्तारी के विरोध में दुकानें बंद करनी शुरू कर दी हैं। कल रात की घटना के बाद शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है और खास सतर्कता बरती जा रही है।

हालांकि बीती रात हुए घटनाक्रम को लेकर लोकल इंटेलीजेंस की नाकामी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, ताजा घटनाक्रम के बाद फिर से तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है। पलटन बाजार और आसपास के इलाकों में शहर के दूसरे थानों से फोर्स बुलाकर तैनात किया गया है।

साथ ही देहात के थानों से भी पुलिस फोर्स शहर में बुलाई गई है। घंटाघर पर जाम लगा रहे लोग एसएसपी देहरादून की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस की नाकामी की वजह से दून में बवाल हुआ। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करते के बजाय पीड़ितों पर की धरपकड़ की जा रही

क्या है पूरा मामला

यूपी के बदायूं जिले का एक युवक देहरादून के सेलाकुई के इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता है। गुरुवार शाम बदायूं से एक नाबालिग लड़की देहरादून के रेलवे स्टेशन पहुंची थी, जिसके बाद लड़का भी उससे मिलने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा।

इसकी जानकारी पाकर इकट्ठा हुए एक समुदाय के लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना दूसरे समुदाय के लोगों को मिली तो वो भी एकत्र होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। यहां दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया।

देहरादून रेलवे स्टेशन में लड़के की पिटाई के बाद गुरुवार देर रात जमकर बवाल हुआ। दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी में पुलिस की गाड़ी सहित कुछ प्राइवेट गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। दोनों ओर से चले पत्थर में लोगों को चोटें भी आई हैं।

एसएसपी ने गुरुवार देर रात तक पेट्रोलिंग की

हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के आमने-सामने आने के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर रहे। गुरुवार देर रात तक पुलिस फोर्स की ओर से संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी रखी।

पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। पुलिस ने पत्थरबाजी की वीडियोग्राफी की और मौके से पत्थर कब्जे में लिए जिन्हें फॉरेंसिक जांच को भेजने की बात कही है। एसएसपी ने चेताया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भारी पुलिस फोर्स तैनात

देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को प्रेमी युगल के मिलते ही माहौल बिगड़ गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पूरे शहर की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत रहने की अपील की। वार्निंग देते हुए एसएसपी सिंह ने कहा कि कोई भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश ना करे। अगर

पत्थरबाजी वीडियोग्राफी भी हुई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्त ऐक्शन भी लिया है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी की घटना की पुलिस ने वीडियोग्राफी की। मौके से पुलिस ने पत्थर कब्जे में लिए। इन्हें फॉरेंसिक जांच को भेजा जाएगा।

पुलिस ने मौके से पत्थर और वीडियो फुटेज को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर रही है। जो भी घटना को लेकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love