पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे फरार युवक की तलाश जारी है। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह
15 साल की नाबालिग लड़की ने धार्मिक आयोजन से घर लौटते समय दो युवकों पर बगीचे में खींचकर ले जाने और हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रविवार रात पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि 7 अक्तूबर को इलाके में धार्मिक आयोजन था। बेटी भी इसमें गई थी। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटी, तब उसकी खोजबीन शुरू की। आयोजन स्थल के पास ही बेटी बदहवास मिली। परिजन उसे घर लाए। जब परिवारवालों ने नाबालिग लड़की से बात की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। नाबालिग लड़की ने परिजनों को बताया कि कार्यक्रम से लौटते समय इलाके के ही आशीष और हिमांशु उसे जबरन पास के बगीचे में खींचकर ले गए। यहां उसके हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद दोनों ने उससे गैंगरेप किया। बेटी से हुई हैवानियत का पता लगने पर परिजन स्तब्ध रह गए। रविवार को परिजन काफी देर बेटी को समझाने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तहरीर लेकर मुखानी थाने पहुंचे।मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। एसओ ने बताया कि आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।