रूद्रपुर। भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में रहे सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार को शासन ने रूद्रपुर से हटाकर नैनीताल डीआईजी कार्यालय से अटैच कर दिया है। उनके खिलाफ शासन स्तर पर जांच चल रही थी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सब रजिस्ट्रार को किन कारणों से हटाया गया है।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
बता दें सब रजिस्ट्रार लम्बे समय तक विवादों में रहे थे। पूर्व में कई बार अविनाश कुमार के खिलाफ शिकायतें मिली थी सब रजिस्ट्रार पर रजिस्ट्रीयों में अवैध वसूली के आरोप भी लगे थे पूर्व में तत्कालीन अपर जिला अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने भी उनके खिलाफ जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी थी लेकिन शासन में अच्छी सांठ गांठ के चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पायी उलटा ललित नारायण मिश्र का ही यहां से ट्रांसफर हो गया।
सब रजिस्ट्रार की अनुशासनहीनता के चलते पूर्व एडीएम जय भारत सिंह ने भी उनके विभाग में छापा मारा था और बड़ी अनियमिततायें पकड़ी थी उन्होंने भी इनके खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी थी लेकिन उस रिपोर्ट पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई अविनाश कुमार के खिलाफ मिली शिकायतों के चलते कमिश्नर ने भी उनके कार्यालय में छापा मारा था शासन स्तर पर उनके खिलाफ जांच लंबित थी शनिवार को शासन ने अचानक उन्हें रूद्रपुर से हटाकर नैनीताल डीआइजी कार्यालय से अटैच कर दिया हैं। एडीएम ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अविनाश ‘कुमार’ को किन कारणों से हटाया गया है