
रुद्रपुर ताजा उदाहरण राज्य में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली होमगार्ड प्रशिक्षक भर्ती है। इस भर्ती में शामिल 12वीं पास युवा तो गिने-चुने हैं मगर एमकाम, एमटैक, बीएससी तथा एमएससी डिग्रीधारी युवाओं की भरमार है। हाल यह है कि 24 पदों के लिए पूरे राज्य से 21 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। जिसमें गढ़वाल से 12 हजार व कुमाऊं में साढ़े आठ हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हैं।


प्रदेश में 24 पदों के लिए होमगार्ड विभाग की ओर से हवलदार प्रशिक्षक पद की भर्ती चल रही है। इसके तहत सात पद महिला व 17 पद पुरुषों के लिए स्वीकृत हैं।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
कुमाऊं मंडल में युवाओं की शारीरिक परीक्षा रुद्रपुर के 46वीं वाहिनी पीएसी में हो रही है। 21 अक्टूबर से शुरू हुई शारीरिक परीक्षा 15 अक्टूबर तक होनी हैं।
हैरान करने वाली बात ये है कि प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई हैं कि पढ़े-लिखे युवा अपनी काबिलियत को नजरअंदाज कर कोई भी नौकरी पाने के लिए लालायित हैं। उन्हें सरकारी नौकरी से मतलब है फिर वह किसी भी विभाग में किसी भी पद पर हो। 12वीं पास युवाओं वाली भर्ती के लिए डिग्रीधारी युवाओं ने भारी मात्रा में न केवल आवेदन किए हैं, फील्ड में पसीना भी बहा रहे हैं। कोशिश मंजिल को पाना है।
आखिरी उम्मीद कि होमगार्ड बन जाऊं
होमगार्ड विभाग में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक रखी गई है। यही कारण है कि दूसरे विभागों में भर्ती नहीं होने पर आखिरी उम्मीद होमगार्ड बनने पर टिकी हुई है। हल्द्वानी के एक युवा का कहना है कि वह गणित विषय से एमएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीण है। लंबे समय तक कम्प्टीशन की तैयारी की। भर्ती नहीं आईं। उम्र निकलती चली गई। इसलिए होमगार्ड विभाग में हवलदार पद के लिए आवेदन कर दिया। रुद्रपुर में भर्ती देकर आ चुके हैं।
प्रतिदिन 500 अभ्यर्थी ले रहे हिस्सा
नियम के तहत प्रतिदिन 500 अभ्यर्थी हवलदार प्रशिक्षक के लिए पसीना बहा रहे हैं। बालिकाओं को तीन किलोमीटर दौड़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जा रहा है। बालकों को 14 मिनट में यह दौड़ पूरी करनी है। इसी तरह ऊंचाई 165 फीट व लंबी कूद बालिकाओं के लिए 12 फीट व बालकों के लिए 14 फीट है।
यूकेएसएसएससी कराएगा लिखित परीक्षा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) होमगार्ड विभाग में हवलदार प्रशिक्षक पद की लिखित परीक्षा कराएगा। लिखित परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि दो से तीन महीने के भीतर परीक्षा हो सकती है।
नियमों के अनुसार रुद्रपुर के 46वीं वाहिनी पीएसी में हवलदार प्रशिक्षक पद की भर्ती चल रही है। भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में आने वाले अधिकांश युवा डिग्रीधारक हैं। ललित मोहन जोशी, कुमाऊं कमांडर, होमगार्ड विभाग।
