युवक की लाश मिलने से सनसनी, पत्नी पर हत्या का शक, पुलिस ने पांच को पकड़ा

Spread the love

रूद्रपुर के रम्पुरा निवासी 25 वर्षीय सुमित का शव आज सुबह रुद्रपुर के प्रीत बिहार स्थित एक सुनसान इलाके में मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पिछले 8 दिनों से लापता सुमित की खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही थी, लेकिन अचानक इस तरह शव मिलने से परिजन स्तब्ध रह गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

रुद्रपुर। कहते हैं प्यार में अंधा इंसान किसी भी हद तक गुजरने से परहेज नहीं करता, फिर चाहे नतीजा कुछ भी हो! लेकिन कभी-कभी आशिकी का यही अंधापन लोगों को अपराध की दुनिया तक ले जाता है। जी हां, ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न केवल प्यार और विवाह जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है, बल्कि पति-पत्नी के बीच के भरोसे का भी कत्ल कर दिया। यहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली।

सायरन की आवाज से जगे लोग
दिन शुक्रवार, सुबह का समय! अभी लोग नींद से जागे भी नहीं थे, तभी रुद्रपुर के प्रीत विहार क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए निकलती हैं। सायरन की आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकलते हैं, तभी एकाएक इलाके में पुलिस की चहलकदमी बढ़ जाती है। पहले किसी को समझ नहीं आता कि चल क्या रहा है? तभी पुलिस कल्याणी नदी किनारे एक खेत की तरफ भागती नजर आती है। लोग भी पीछे-पीछे चल पड़ते हैं, कुछ देर बात सोशल मीडिया पर चल रही खबरें तस्वीर से पर्दा उठाती हैं।

मिट्टी में दफन मिला सुमित का शव
दरअसल शुक्रवार सुबह रुद्रपुर के प्रीतविहार क्षेत्र में कल्याणी नदी किनारे एक खेत से युवक का शव बरामद हुआ, जिसे मिट्टी में दफनाया गया था। युवक की शिनाख्त रम्पुरा निवासी सुमित के रूप में हुई। पता चला कि युवक विगत 14 नवंबर से लापता चल रहा है और परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। सुमित की लाश मिलने के बाद पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया।। पूछताछ में जो खुलासा हुआ वह हैरान करने वाला है।

टैम्पो चलाता था मृतक सुमित
जानकारी के मुताबिक रम्पुरा निवासी सुमित पेशे से टैम्पो चालक था और वह विगत 14 नवंबर से लापता था। इस बीच सुमित की पत्नी रेनू ने 16 नवंबर को पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच की, लेकिन कोई अहम सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजन पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

परिजनों की आशंका और कॉल डिटेल से साफ हुई तस्वीर
इस बीच परिजनों ने मौहल्ले के ही गणेश नाम के युवक पर शक जताया। इसके बाद परिजनों की आशंक पर पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन गणेश और मृतक सुमित की पत्नी रेनू लगातार गुमराह करते रहे। इसके बाद पुलिस ने रेनू की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि रेनू और गणेश के बीच में घंटो तक बातें चलती हैं। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी गणेश टूट गया और उसने सारा सच उगल दिया। गणेश ने बताया कि उन्होंने सुमित की हत्या कर शव कल्याणी नदी में फेंका है। इसके बाद पुलिस गुरूवार देर शाम कल्याणी नदी पहुंची, लेकिन पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद हत्याकाण्ड में शामिल अन्य आरोपियों को उठाया गया, तो पता चला कि उन्होंने गणेश की गैरमौजूदगी में सुमित की डेडबॉडी को गड्ढ़े में दफन कर दिया, जिसके बाद आज सुबह सुमित की लाश बरामद कर ली गयी।

पहले प्यार से नजदीकी, खौफनाक प्लानिंग और परिजनों की आशंका
दरअसल हत्याकाण्ड की मास्टरमाइंटर सुमित की पत्नी रेनू ही निकली। जानकारी के मुताबिक सुमित की पत्नी रेनू का मौहल्ले के ही रहने वाले गणेश के साथ प्रेम-प्रसंग था। रेनू और गणेश ने ही प्लानिंग बनाकर सुमित को ठिकाने लगाया था और वारदात में गणेश के चार दोस्तों वंश, दीपक, शिवम और गोविन्दा ने उनका साथ दिया था। हैरानी की बात ये है कि मृतक सुमित और रेनू की लव मैरिज हुई थी और हत्यारोपी गणेश रेनू का पहला प्यार था और दोनों कक्षा तीन से अच्छे दोस्त थे। बताया जाता है कि सुमित की हत्या के बाद रेनू लगातार पुलिस और परिजनों को गुमराह कर रही थी। रेनू ने ही पति सुमित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और वह रोज चौकी पहुंचकर पति के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसलिए पुलिस को भी उसपर शक नहीं हुआ। लेकिन इस बीच सुमित के परिजनों ने ही रेनू और गणेश पर शक जताया। जिसके बाद पुलिस ने रेनू और गणेश से सख्ती से पूछताछ की। सख्ती के बाद गणेश टूट गया और उसने सब सच उगल डाला।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, ललित मोहन रावल, नवीन बुधानी, गणेश भट्ट, जितेन्द्र कुमार, होशियार सिंह, चंदन बिष्ट, चंद्र सिंह, नेहा राणा, महेन्द्र कुमार, महेश राम, ताजवीर शाही, रमेश चंद्र, दलीप कुमार।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सुमित की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि इस घटना में सुमित की पत्नी के साथ अन्य पांच युवक भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपी पत्नी और पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद रुद्रपुर के पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश है और लोग जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।

Spread the love