मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “याद करो 500 साल पहले बाबर के आदमी ने अयोध्या कुंभ में क्या किया था। संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी वही हो रहा है। तीनों की प्रकृति और उनका डीएनए एक ही है। अगर कोई इस पर विश्वास करता है बांग्लादेश में हो रहा है तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के इंतजार में हैं।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बारे में बात करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास विदेश में संपत्ति है। यहां कोई संकट आएगा तो वे भाग जाएंगे और दूसरों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे।”
गौरतलब है कि संभल में हिंसा और उपद्रवियों पर गोली चलाने को लेकर विपक्ष हमलावर है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मारे गए युवकों को बेकसूर बताया है। सपा ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बहराइच हो या संभल, सपा हमेशा दंगाइयों और उपद्रवियों के साथ खड़े दिखती है।
संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे
वहीं, दूसरी ओर संभल जिला प्रशासन 24 नवंबर को जिले में हुई हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा। संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने पीटीआई भाषा को बताया, “24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद 400 से अधिक उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और अभी तक 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।” उन्होंने बताया, “अब तक 400 से अधिक लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। आज पोस्टर लग जाएंगे। आज ही दोपहर तीन बजे शांति समिति की बैठक है जिसमें हम हर किसी से स्थिति पर चर्चा करेंगे।”
यह पूछे जाने पर कि कितने लोगों के पोस्टर लगेंगे उन्होंने कहा, “अभी हम डिजाइनिंग कर रहे हैं और इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। 400 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और जो पकड़े जा चुके हैं, उन्हें छोड़कर बाकी लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे।” यह पूछे जाने पर कि आज कितने बजे पोस्टर लगाए जाएंगे, उन्होंने कहा, “मैं आपको समय नहीं बता सकता, लेकिन इसे लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले में विदेशी फंडिंग की भी बात सामने आ रही है, उन्होंने कहा कि किसी भी चीज से इनकार नहीं किया जा सकता। अभी जांच चल रही है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,
(