बंग्लादेश,की हालत देखकर जब भारतीयों को इतनी तकलीफ हो रही है, तो फ‍िर सोच‍िए वहां रह चुके लोगों को कैसा महसूस हो रहा होगा. इन्‍हीं में से एक हैं मशहूर लेख‍िका तस्‍लीमा नसरीन, जो बांग्‍लादेश से निकाले जाने के बाद भारत में रह रही हैं.

Spread the love

बांग्‍लादेश की हालत देखकर उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट ल‍िखा, जिस भारत ने बांग्लादेश को उसके दुश्मन पाकिस्तान से बचाने के लिए अपने 17,000 सैनिकों की जान गंवा दी, वह अब कथित तौर पर दुश्मन है. ये कैसा हाल बना द‍िया.

बांग्‍लादेश के ल‍िए भारत ने जो-जो क‍िया, उसकी एक-एक बातें बताते हुए तस्‍लीमा नसरीन ने ल‍िखा, जिस भारत ने एक करोड़ शरणार्थियों को आश्रय, भोजन और कपड़े दिए, वह अब दुश्मन माना जाता है. जिस भारत ने पाकिस्तानी सेना से देश की रक्षा के लिए हथियार उपलब्ध कराए और स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशिक्षित किया, वह अब कथित तौर पर दुश्मन है.

पाक‍िस्‍तान से दोस्‍ती पर कसा तंज
पाक‍िस्‍तान से हाथ मिलाने वाले मुहम्‍मद यूनुस को लथारते हुए तस्‍लीमा नसरीन ने कहा, जिस पाकिस्तान ने 30 लाख लोगों की हत्या की और 200,000 महिलाओं के साथ बलात्कार किया वह अब कथित तौर पर दोस्त है. आतंकवादियों को पैदा करने में नंबर एक पर रहने वाला पाकिस्तान अब कथित तौर पर दोस्त बन गया है. जिस पाकिस्तान ने अभी तक 1971 के अत्याचारों के लिए बांग्लादेश से माफी नहीं मांगी है, वह अब कथित तौर पर एक मित्र राष्ट्र है!

हत्‍यारों को दोस्‍त लगाया
तस्‍लीमा नसरीन बांग्‍लादेश की हालत पर रोज कुछ न कुछ ल‍िखती रहती हैं. एक द‍िन पहले उन्‍होंने पाक‍िस्‍तान बांग्‍लादेश की दोस्‍ती पर तंज कसा था. लिखा, बंगाली गद्दारों ने उन हत्यारों और बलात्कारियों को गले लगा लिया है, ज‍िन्‍होंने मह‍िलाओं के साथ दरिंदगी की. और अब उन्हें मित्र कहा जा रहा है. इसे ही कोई आत्म-विनाशकारी बंगाली कहेगा.


Spread the love