ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम पिछड़ गई है। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इसके लिए टीम के गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है जो ट्रैविस हेड को रोकने में नाकाम रहे।

Spread the love

पुजारा ने ट्रेविस हेड को शॉर्ट-पिच गेंदें करने में नाकाम रहने और उन्हें उनके पसंदीदा ऑफ साइड में गेंद करके रन बनाने का मौका देने के लिए भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की।

ट्रैविस हेड ने बनाए 140 रन

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने 141 गेंद पर 140 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। भारत ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन बनाए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया से अभी 29 रन पीछे है।

पुजारा ने भारतीय गेंदबाजों पर साधा निशाना

पुजारा ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ”हेड की कमजोरी शॉर्ट-पिच गेंदें हैं, जो विपक्षी टीम को अच्छी तरह से पता है। हमने देखा कि उसे केवल दो-तीन शॉर्ट पिच गेंद ही की गई। वे (भारतीय तेज गेंदबाज) इसका बेहतर उपयोग कर सकते थे।”

उन्होंने कहा,”वह ऑफ साइड पर हावी होकर खेलता है और हमें उस पर अंकुश लगाने की जरूरत थी। उसके लिए ऑफ साइड पर छह की बजाय पांच फील्डिंग लगाना बेहतर रणनीति होती।”

ट्रैविस हेड को मैच में जीवनदान मिला। उन्होंने इसका जमकर फायदा उठाया। उन्हें पारी की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने परेशान किया लेकिन दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने मैदान के हर ओर बाउंड्री लगई। उन्हें 76 रन के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन (53 रन पर एक विकेट) की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैच टपकाकर जीवनदान दिया था। हेड ने अगले ओवर में सिराज के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर अपना आक्रामक रूख जारी रखा लेकिन इस गेंदबाज ने यॉर्कर पर उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखायी। वह 141 गेंदों में 140 रन बनाकर आउट हो गए।


Spread the love