बीते 10 दिसंबर को फर्जी इंजीनियर बनकर दिल्ली के रहने वाले मेराजुद्दीन नामक एक मुसलमान के बेटे ने अपनी पहचान छिपकर मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली एक हिंदू युवती से धोखे से शादी कर ली पर कुछ ही घंटे में लड़की के परिजन समझ गए की दाल में कुछ काला है….उधर लड़के के आधार पहचान पत्र से पूरे षडयंत्र का खुलासा हो गया,जिसके बाद लड़की के परिजनों ने इस पूरे मामले में बीते शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से संपर्क साधा और SSP ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करवा कर SOG की टीम को दिल्ली रवाना कर लड़की को सकुशल बरामद करवा कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है…दरअसल रुद्रपुर के घास मंडी में रहने वाली पिथौरागढ़ की एक युवती की पिथौरागढ़ के ही रहने वाले संतोष नामक एक बिचौलिए ने मेराजुद्दीन नामक एक व्यक्ति के बेटे से पहचान छुपा कर शादी तय करवा दी…fir दर्जसेवा मे,श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड ।खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुरधर्म छुपाकर धोखाधड़ी से विवाह कर धर्मान्तरण कराने की योजना की शिकायत के सम्बन्ध में।निवेदन के साथ अवगत कराना है कि प्रार्थी विनोद कोहली पुत्र स्व० श्री गोविन्द राम कोहली निवासी आदर्श कॉलोनी, घास मण्डी, निकट पी०ए०सी० गेट नं0-03, वार्ड नं0-36, रूद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड का निवासी है।महोदय प्रार्थी की पहचान के संतोष कुमार निवासी कुमौड़, पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड के द्वारा प्रार्थी की बहन मेनका कोहली के लिए दिल्ली निवासी अमन चौधरी का रिश्ता यह बताकर कराया कि लड़का पहाड़ी मूल का कुमाऊनी परिवार से है, तथा दिल्ली में रहकर परिवार सेटल है, तथा लड़का दिल्ली में ही कारोबार करता है।महोदय प्रार्थी का परिवार जब अमन के घर दिल्ली देखने के लिए गया, तो वहा पर सारा मौहाल व मकान की रूप रेखा हिन्दुओ जैसी थी, तथा घर में छोटा सा एक मंदिर भी था, यानि अमन के परिवार वालो ने घर को कुछ इस तरह बनाया कि किसी प्रकार का संदेह करना वाजीब नही लगा रहा था। इसके बाद दोनो परिवारो की रजामंदी से दिनांक-13.10.2024 को सिटी क्लब रूद्रपुर में पहाड़ी रीति रिवाजो से रिंग सेरेमनी कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, लड़के वालो के परिवार के महिलाओ ने भी पहाड़ी भेष-भूसा पहनी हुई थी, कभी हमारे मन में किसी प्रकार का संदेह उत्पन्न ही नही हुआ।महोदय दिनांक-10.12.2024 को उक्त अमन चौधरी के परिवार के लोग विवाह की निश्चित तिथि पर बारात लेकर हमारे घर पर आये, सभी कार्यक्रम हिन्दू रीति रिवाज से हुए, फेरेआदि की रस्म भी की गई।महोदय प्रार्थी का विवाह में करीब 18 से 20 लाख का खर्चा हुआ है तथा सोने आभूषण 150 से 160 ग्राम दिया गया है।महोदय बारात विदाई के बाद लडकी का भाई यानि मै प्रार्थी व प्रार्थी के दो बहनोई व प्रार्थी के दो चचेरे भाई, लड़के के घर दिल्ली गये, जहाँ पर पूरा माहोल ही बदला हुआ था, अधिकतर लोग मुस्लिम भेस-भूसा में थे, तथा कुछ रीति रिवाज मुस्लिम विधि से अपनाये गये, जिसके बाद प्रार्थी व मेरे परिवार के लोगो को कुछ संदेह हुआ, जानकारी लेने में पता चला की उक्त अमन चौधरी वास्तव में अमन कुरैशी है, जिसके पिता का नाम मुराजुद्दीन है, जब प्रार्थी ने इसकी जानकारी उक्त अमन के परिवार से लेनी चाही तो, उन्होने कबूल किया की ये लोग मुस्लिम है, तथा अब लड़की को मुस्लिम धर्म के अनुसार ही रहना पड़ेगा, जिसके बाद प्रार्थी को विश्वास हो गया कि उक्त लोगो के द्वारा जान बूझकर हमारा धर्म नष्ट करते हुए, प्रार्थी के बहन का धर्मान्तरण कराने का प्रयास किया गया है, जो कि दंडनीय अपराध है।अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर, उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।आपकी अति कृपा होगी।प्रार्थीदिनांक-12.12.2024(विनोद कोहली पुत्र स्व० श्री गोविन्द राम कोहली) निवासी आदर्श कॉलोनी, घास मण्डी, निकट पी०ए०सी०गेट नं0-03, वार्ड नं0-36, रूद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड ।मेराजुद्दीन का बेटा अपने आप को अमन बताता था और कहता था कि मैं दिल्ली में इंजीनियर हूं, लड़की की उम्र ज्यादा थी इसलिए मां-बाप को लगा कि रिश्ता अच्छा है लिहाजा बिचौलिए के झांसी में आकर बिना जांच पड़ताल किए बिना महज 15 दिन के अंदर शादी का रास्ता तय हो गया और बीते 10 दिसंबर को लड़की के परिजनों ने उसकी शादी कर दी पर शादी के दौरान जब-जब मेराजुद्दीन और उसके बेटे के माथे पर पंडित द्वारा तिलक लगाया जा रहा था… तब-तब वो को पानी से अपने माथे पर लगे तिलक को धो रहे थे और यही से लड़की के परिजनों को यह अंदेशा हो गया कि मामला कुछ गड़बड़ है और जब होटल में लड़के की आधार आईडी की फोटो कॉपी लड़की के परिजनों चेक की तो पता चला कि लड़के के बाप का नाम मेराजुद्दीन है…फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लड़की को सकुशल बरामद कर रुद्रपुर कोतवाली पहुंच गई है और अपनी पहचान छुपा कर अमन नाम बता कर हिंदू लड़की से शादी करने वाले जिहादी को गिरफ्तार कर लिया है…इस पूरे मामले से सबक यह किया मिलता है कि अगर आप अपनी बेटी की कहीं शादी कर रहे हैं तो पहले पूरी जांच पड़ताल कर ले क्योंकि एक विशेष अभियान के तहत समाज में बैठे ऐसे जिहादी अपना धर्म छुपा कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं…बहरहाल इस पूरे मामले में जिस तरह जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने केवल 8 घंटे के अंदर मुकदमा लिखकर लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करवाया है उससे पुलिस की प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है…अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस आगे क्या ठोस कार्रवाई करती है और कब तक शादी करवाने वाले बिचौलिए को गिरफ्तार करती है ?



