शेफाली वर्मा का प्रचंड रूप


भारतीय महिला टीम इन दिनों वेस्टइंडीज को टक्कर दे रही है. हाल ही में भारत ने विंडीज को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी. शेफाली वर्मा को खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप किया था. युवा खिलाड़ी ने महिला वनडे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने महज 115 गेंद में 197 रन ठोके, लेकिन बदकिस्मती से डबल सेंचुरी लगाने में कामयाब नहीं हुईं. लेकिन शेफाली की पारी में 22 चौके और 11 छक्के देखने को मिले.
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
टीम ने लगाया रनों का अंबार
हरियाणा की टीम ने शेफाली की पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट खोकर 389 रन टांग दिए. रीमा सिसोदिया और सोनिया मेधिया ने भी अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. जवाबी कार्यवाही में उतरी बंगाल की तरफ से भी आतिशी बैटिंग देखने को मिली. ओपनर्स भूखे शेर की तरह हरियाणा के गेंदबाजों पर टूट पड़े.
ओपनर्स की शतकीय पार्टनरशिप
बंगाल के ओपनर्स की तरफ से शानदार शुरुआत देखने को मिली. सास्थी मंडल ने 52 और धारा गुज्जर ने 69 रन ठोक शतकीय साझेदारी की. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरी तनुश्री सरकार हरियाणा के लिए काल साबित हुईं और 113 रन बनाए. इसके अलावा प्रियंका बाला ने भी 88 रन ठोक टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. बंगाल ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. इतना ही नहीं, बंगाल ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक का भी रिकॉर्ड तोड़ लिस्ट ए में सबसे बड़े टारगेट को चेज करने का महारिकॉर्ड कायम कर दिया है. 2019 में उस टीम ने 305 रन चेज किए थे.

