राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत की आत्मा है- करण माहरा
उत्तराखंड कांग्रेस के देहरादून में राष्ट्रपिता
महात्मा गांधी की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 26 दिसंबर 1924 की 100 साल बाद शताब्दी के अवसर पर अध्यक्षता की स्मृति में स्मृति गोष्टी आयोजित की ।
सालगिरह के पर्यवेक्षक धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुई गोष्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भारत की आत्मा बताया।
मुख्य वक्ता के रूप में करण महारा ने कहा जिस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत के आजादी के इतिहास में चार चांद लगाए वह विश्व के इतिहास में स्वर्णिम इतिहास है ।
आज महात्मा गांधी के सन 1924 में 26 दिसंबर को अध्यक्ष चुने जाने की सौवी वर्षगांठ के अवसर पर करण महारा ने मुख्य वक्ता के रूप में गांधी जी द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए महानतम बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा वह सैकड़ो वर्षों तक मानव जाति के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
उन्होंने सत्य के उनके द्वारा किए गए प्रयोगों को याद किया और एक लंगोटी पहनकर देश की जंगे आजादी की लड़ाई को जीत तक पहुंचाने के लिए उनका स्मरण किया। कौन है इस मौके पर राहुल गांधी को भी याद किया और कहा वह इस युग के नए गांधी हैं जिन्होंने हजारों किलोमीटर पैदल चलकर देश में नफरत को छोड़ने और प्यार की दुकान खोलने का एक नया मैत्री और भाईचारे का प्रयोग किया और एक नई मिसाल कायम की उन्होंने राहुल गांधी को इस युग का महात्मा गांधी बताया इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष और इस कार्यक्रम के संयोजक धीरेंद्र प्रताप ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अस्पृश्यता निवारण अहिंसा सत्य के प्रयोग किसानों के खेड़ा आंदोलन दांडी यात्रा और असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि वह मानव जाति में बेमिसाल व्यक्तित्व के मालिक थे।
उन्होंने उन्हें महात्मा की उपाधि दिए जाने को स्वामी श्रद्धानंद का सही फैसला बताया उन्होंने महात्मा गांधी को माओ तसे तुग कार्ल मार्क्स और सुकरात और जीसस क्राइस्ट की श्रेणी का संत बताते हुए कहा कि वह चाहते तो भारत के प्रथम प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकते थे परंतु उन्होंने कभी भी सत्ता का मोह नहीं किया इस गोष्ठी को विधायकों हरीश धामी और सुमित हृदेश ने संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता गांधी के भारत की आजादी में योगदान को ऐतिहासिक बताया कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा तश्वानी और नगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने संबोधित करते हुए महात्मा गांधी को पिछली सदी का महानतम व्यक्तित्व बताया इस गोष्ठी को महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला पूर्व निगम पार्षद जगदीश धीमान ने भी संबोधित किया गोष्ठी में कांग्रेस महासचिव नवीन जोशी राजेंद्र शाह सुनील कुमार चौहान जितेंद्र गॉड डब्बू सोलंकी समेत अनेक लोगों ने भाग लिया चुनाव कार्यक्रम में भारी व्यसयता के कारण कांग्रेस के तीन अध्यक्षों गणेश गोदियाल प्रीतम सिंह और यशपाल आर्य गोष्ठी में शामिल नहीं हो सके ।
कांग्रेस के देहरादून जनपद के निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी क्योंकि इन चुनाव में उम्मीदवारी की आशा लिए कार्यकर्ताओं के इंटरव्यू ले रहे थे वह भी गोष्ठी में शामिल नहीं हो सके परंतु बड़ी संख्या में इस गोष्ठी में कार्यकर्ता शामिल हुए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति उनकी अपार श्रद्धा देखने योग्य थी कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा के संबोधन को कार्यकर्ताओं ने सराहा।
[26/12, 6:10 pm] Dhirendra Pratap: Corrected and amendef