जगतपुरा, रुद्रपुर: मेहनतकश दुकानदारों पर नशेड़ियों का कहर, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल


रुद्रपुर। पहाड़ों से पलायन कर रोजगार की तलाश में आए अनेक लोग आज रुद्रपुर जैसे शहरों में अपने छोटे-छोटे कारोबार से जीवनयापन कर रहे हैं। लेकिन जगतपुरा क्षेत्र में ऐसे मेहनतकश लोगों को आए दिन शराबियों के आतंक का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि ये घटनाएं उस जगह हो रही हैं जहां से पुलिस चौकी महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में खुलेआम कच्ची शराब बेची जा रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। नशे की हालत में लोग राह चलती महिलाओं से बदतमीजी करते हैं, दुकानदारों से मारपीट और ‘हफ्ता वसूली’ जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
ताजा मामला वार्ड संख्या 5, जगतपुरा का है, जहां एक युवक ने हाल ही में साइबर कैफे खोलकर रोज़गार की शुरुआत की थी। लेकिन केवल 14 दिन में ही उसे प्रवेश शर्मा नामक स्थानीय व्यक्ति द्वारा धमकाया गया और मारपीट की कोशिश की गई। पीड़ित का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था और बिना किसी कारण के गाली-गलौज कर रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो भी मौजूद है, जिसमें आरोपी को खुलेआम गालियां देते हुए सुना जा सकता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी महिलाओं और दुकानदारों के साथ ऐसे कृत्य सामने आ चुके हैं। इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
समाज की पुकार: ठोस कार्रवाई हो
जनता की मांग है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी मेहनतकश व्यक्ति इस तरह की घटनाओं का शिकार न हो। यदि समय रहते इन शराबियों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो आने वाले दिनों में कोई गंभीर घटना घट सकती है।
पुलिस प्रशासन से सवाल
अब देखना यह होगा कि क्या उधम सिंह नगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करती है या फिर ये नशेड़ी यूं ही आम जनता का चैन और सुरक्षा छीनते रहेंगे?
(वीडियो साक्ष्य खबर के साथ संलग्न किया गया है।)

