डेंगू-मलेरिया रोकथाम पर वर्चुअल बैठक: काशीपुर मेला क्षेत्र में निरीक्षण: मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जनस्वास्थ्य और जनसुविधा से जुड़े मुद्दों पर दो मोर्चों पर सक्रियता स्पष्ट संकेत

Spread the love

रुद्रपुर/काशीपुर, 19 अप्रैल 2025 मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने डेंगू-मलेरिया की रोकथाम एवं काशीपुर मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर दो महत्वपूर्ण स्तरों पर समीक्षा और निरीक्षण कर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। एक ओर जहां उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जनपद भर के नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए बैठक की, वहीं दूसरी ओर काशीपुर मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था की हकीकत परखते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

डेंगू-मलेरिया रोकथाम पर वर्चुअल बैठक:

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने डेंगू से बचाव को लेकर नगर निकायों को निर्देशित किया कि वे लार्वा विनाश, नियमित फॉगिंग, रसायन एवं मानव संसाधन की पर्याप्त व्यवस्था, तथा स्वच्छता के लिए रोस्टर बनाकर नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निकाय स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना करने और वार्डवार फॉगिंग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी को अनिवार्य बनाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता दी जाए तथा पोस्टर-बैनर नगर कार्यालयों में अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। सभी निकायों को गड्ढा भरने, जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने, और आमजन को जागरूक करने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों, आंगनबाड़ी, पंचायत भवनों तथा सरकारी कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई के आदेश भी दिए गए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने बताया कि जनपद चिकित्सालय में 60 बेड का पृथक वार्ड एवं प्रत्येक सीएचसी में 10-10 बेड आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने “क्या करें – क्या न करें” के माध्यम से बचाव की जानकारी भी साझा की।

काशीपुर मेला क्षेत्र में निरीक्षण:

इसी क्रम में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने काशीपुर मेला क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त व कूड़ा निस्तारण एजेंसी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन तीन शिफ्ट में कूड़ा उठान की व्यवस्था रोस्टर बनाकर सुनिश्चित की जाए। साथ ही कूड़े के पृथक्करण (सेग्रीगेशन) पर भी विशेष बल दिया गया।उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और आमजन को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी हितधारकों को जिम्मेदारी से कार्य करने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान एसएनए संजय कापड़ी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जनस्वास्थ्य और जनसुविधा से जुड़े मुद्दों पर दो मोर्चों पर सक्रियता दिखाते हुए यह स्पष्ट संकेत दिया कि प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं करेगा


Spread the love