नैनीताल पेंशनर्स सोसायटी की आम बैठक आज 20 अप्रैल को हल्द्वानी में, महाअधिवेशन की रूपरेखा पर होगा मंथन

Spread the love

हल्द्वानी।पेंशनर्स सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी उत्तराखंड, नैनीताल जनपद शाखा की एक महत्वपूर्ण आम बैठक आगामी 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक हल्द्वानी स्थित नैनीताल जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में सोसायटी के प्रान्तीय पदाधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे।

नैनीताल पेंशनर्स सोसायटी की आम बैठक आज 20 अप्रैल को हल्द्वानी में, महाअधिवेशन की रूपरेखा पर होगा मंथन

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता https://hindustanglobaltimes.com/news/general-meeting-of-nainital-pensioners-society-will-be-churned-on-the-outline-of-general-assembly-in-haldwani-on-20-april-today/

बैठक के मुख्य एजेंडे में जिला शाखा का पुनर्गठन, नये सदस्यों के स्वागत समारोह, सदस्यता अभियान की शुरुआत पर विचार, तथा 27 अप्रैल को रुद्रपुर में आयोजित महाअधिवेशन की रूपरेखा पर चर्चा शामिल है। इसके साथ ही उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों की किसी भी प्रकार की समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा।

सोसायटी महासचिव पी.सी. शर्मा ने सभी सम्मानित सदस्यों से बैठक में भाग लेने की अपील की है और अनुरोध किया है कि सदस्य अपने साथ कम से कम एक नए व्यक्ति को भी जोड़ने का प्रयास करें। यह बैठक संगठन की भावी दिशा और सशक्तिकरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

उमेश पाठक (अध्यक्ष), पी.सी. शर्मा (महासचिव), डॉ. एल.एम. उप्रेती (कोषाध्यक्ष) तथा समस्त नैनीताल जिला शाखा के सदस्यों की ओर से बैठक में उपस्थिति की हार्दिक अपील की गई है।



Spread the love