आज पीएम ने साफ कह दिया कि हमारे पास समय सीमित है और लक्ष्य बड़े हैं. YUGM कॉन्क्लेव में बोलते हुए मोदी ने यह भी कहा कि मैं वर्तमान स्थिति के लिए नहीं कह रहा हूं. वह जानते थे कि उनके ‘लक्ष्य बड़े’ की बात करते ही चर्चा शुरू हो जाएगी और सिग्नल के तौर पर लिया जाने लगेगा. हालांकि चर्चा तो अब भी हो रही है. भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए क्या ऐक्शन लेता है,


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
कैमरे के ठीक सामने होकर बोले…
पीएम आज करीब 12 बजे YUGM Conclave को संबोधित कर रहे थे. विकसित भारत के लक्ष्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अगले 25 वर्षों की समयसीमा तय की है. इसके बाद पीएम ने कैमरे की सीध में बोलते हुए कहा कि हमारे पास समय सीमित है, लक्ष्य बड़े हैं. लोग ताली बजा ही रहे थे कि पीएम ने धीरे से यह भी कहा कि मैं वर्तमान स्थिति के लिए नहीं कह रहा हूं. इसके बाद पीएम मोदी कुछ सेकेंड खामोश रहे. चेहरे पर मुस्कुराहट लाई और आगे बोलने लगे.
दरअसल, पीएम जानते हैं कि पूरा देश इस समय आतंकियों का समूल नाश चाहता है जिन्होंने धर्म पूछकर पहलगाम में निर्दोष लोगों का खून बहाया है. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक का समय यादकर लोग दिन भी गिन रहे हैं. सोशल मीडिया पर 13 दिन की चर्चा भी हो रही है.
इधर, भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के साथ ही कई बड़े फैसले लिए हैं लेकिन देशवासी करारा प्रहार चाहते हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत कई हाई प्रोफाइल पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया एकाउंट भारत में ब्लॉक किए गए हैं. पाकिस्तान में पहले से खलबली है. वहां की सरकार के मंत्री भी खुद मान रहे हैं कि भारत कोई बड़ा ऐक्शन ले सकता है. ऐसे में वे परमाणु बम समेत तमाम गीदड़भभकी देना शुरू कर चुके हैं. पाक सेना के टॉप अधिकारी अपने परिजनों को विदेश भेज चुके हैं. पाकिस्तान को सपने में भी पीएम मोदी की वो ललकार याद आ रही है जो उन्होंने बिहार से दो लाइन अंग्रेजी में बोलकर कही थी.

