पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान व PoKमें 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और भारत की तरफ मिसाइल से हमला किया, जिसका भारत ने जोरदार तरीके से जवाब दिया है।

Spread the love

दोनों देशों के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बढ़ती टेंशन के बीच पंजाब में अगले तीन दिन के लिए सभी सैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

पंजाब सरकार ने गुरुवार को राज्य में अगले तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर गुरुवार रात यह आदेश जारी किया गया।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ‘स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे।’

अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के एक दिन बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।


Spread the love