संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का विशेष तरह से मुस्लिम महिला डांसरों द्वारा स्वागत किए जाने का वीडियो दुनिया भर में चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि अब से पहले ऐसा स्वागात यूएई ने शायद पहले किसी भी मेहमान का नहीं किया।

Spread the love

इस वीडियो को विभिन्न उपयोगकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा रहा है कि ट्रंप के स्वागत में लाइन में खड़ीं मुस्लिम महिला नृत्यांगनाएं सफेद वस्त्र में अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने अपने बालों को खोलकर अलग अंदाज में लहरा रही हैं।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

वीडियो में देखा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ढोल और यूएई के पारंपरिक गीतों की ताल पर बाल झटकती महिलाओं के बीच से होकर ले जाया गया। ये दृश्य संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उनके स्वागत समारोह का था, जिसने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया है।

ट्रंप के स्वागत में मुस्लिम महिलाओं ने तोड़ी रूढ़िवादिता

यह वीडियो इसलिए भी सर्वाधिक चर्चा में है कि जिस मुस्लिम धर्म में महिलाओं को हिजाब तक हटाने की अनुमति नहीं है, उन्हें अपने किसी गेस्ट के स्वागत में इस तरह बिना हिजाब के पूरे बालों को खोलकर झटकना हैरानी भरा लग रहा है। कई उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि मेहमान कितना ताकतवर है, उसका स्वागत भी उसी तरीके से किया जाता है। फिर सभी पैमाने बदल जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम महिला डांसर सभी रूढ़िवादिताओं को तोड़कर ट्रंप का स्वागत अपनी खुली जुल्हों को लहराकर करती दिख रही हैं। यह वीडियो बृहस्पतिवार का है।

क्या था ट्रंप का कार्यक्रम

डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कतर की यात्रा पूरी करने के बाद यूएई की राजधानी अबू धाबी पहुंचे थे, जहां यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद यूएई के राष्ट्रपति भवन कसर अल वतन पहुंचने पर उन्हें अल-अय्याला नामक पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुति से सम्मानित किया गया। यह एक ऐसी लोक कला है, जो ओमान और यूएई में प्रचलित है, जिसमें महिलाएं अपने लंबे बालों को एक ओर से दूसरी ओर नाटकीय ढंग से झटकती हैं। वीडियो में ट्रंप को चुपचाप खड़े होकर बाल झटकती नर्तकियों को देखते हुए दिखाया गया।

ट्रंप का मध्य पूर्व दौरा

यूएई, ट्रंप के मध्य पूर्व दौरे का अंतिम पड़ाव था। इससे पहले उन्होंने सऊदी अरब और कतर का दौरा किया था। इन सभी देशों में उनका स्वागत भव्य समारोहों के साथ किया गया। सऊदी अरब में ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन को छह फाइटर जेट्स ने एस्कॉर्ट किया। वहीं कतर में उनके काफिले का स्वागत दर्जनों ऊंटों के साथ किया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने इस दौरे के दौरान 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के आर्थिक निवेश समझौते सुनिश्चित किए हैं।


Spread the love