भा रतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए टिकट अपग्रेडेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. अब स्लीपर क्लास के यात्री इस सुविधा के तहत सेकेंड एसी (2AC) तक का सफर कर सकेंगे.

Spread the love

पहले स्लीपर क्लास के यात्री टिकट अपग्रेडेशन के जरिए सिर्फ थर्ड एसी (3AC) में सफर कर सकते थे, लेकिन अब वे सीट खाली होने पर इससे भी हायर क्लास के सफर का आनंद उठा सकेंगे. बता दें, रेलवे के इस नियम के तहत यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क में हायर क्लास में सफर की सुविधा दी जाती है.

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह

रेलवे ने जिन नियमों को बदला है, उसमें थर्ड एसी का टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को झटका भी लगा है. दरअसल, टिकट अपग्रेडेशन सिस्टम के जरिए पहले थर्ड एसी के वेटिंग टिकट पर फर्स्ट या सेकेंड एसी का ऑटो अपग्रेडेशन मिल जाता था, लेकिन रेलवे ने इसमें बदलाव किया है. अब केवल सेकेंड एसी के यात्रियों का टिकट ही फर्स्ट एसी क्लास के लिए अपग्रेड किया जाएगा.

ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ

रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको टिकट बुकिंग करते समय ‘Consider for Auto Upgradation’ का विकल्प चुनना होगा. अगर आप ने डिफॉल्ट ऑप्शन चुना है तो इसे खुद ही ‘हां’ मान लिया जाएगा, जिसके बाद अगर हायर क्लास में सीट उपलब्ध है तो चार्टिंग के समय वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के टिकट को उच्च श्रेणी में अपग्रेड कर दिया जाएगा.

इन लोगों को नहीं मिलेगा अपग्रेडेशन का लाभ

रेलवे के नियमों के मुताबिक, टिकट अपग्रेड सिस्टम स्कीम का लाभ केवल उन यात्रियों को मिलेगा, जिन्होंने पूरा किराया चुकाकर टिकट बुक कराया है. यानी रियायती टिकट (वरिष्ठ नागरिक छूट, विकलांग आदि) पर इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा. यहां यह बात भी ध्यान रखने वाली है कि अगर आपने टिकट बुक करते समय बर्थ प्रिफरेंस का ऑप्शन चुना था तो अपग्रेडेशन के समय इसकी कोई गारंटी नहीं होगी. यानी अगर आपने स्लीपर क्लास में लोअर बर्थ का आप्शन चुना था और आपका टिकट अपग्रेड होता है तो जरूरी नहीं है कि आपको लोअर बर्थ ही मिले.


Spread the love